News Room Post

Coronavirus: कम होने लगा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में तीस हजार से कम आए नए मामले, 344 लोगों की मौत

CORONA VACCINE

नई दिल्ली। बीते दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी। हर दिन के साथ कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे थे। हालांकि अब एक बार फिर देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है जो एक अच्छी खबर है। जानकारों का कहना भी है कि महामारी की तीसरी लहर अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। वहीं अब बात करें वायरस (corona virus) के ताजा आंकड़ों की तो बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के भारत में कुल 27409 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 344 लोगों की जान भी गई है। यहां अच्छी खबर ये भी है कि 76 दिनों के बाद वायरस के इतने कम मामले सामने आए हैं।

इससे पहले 30 नवंबर को वायरस के 22775 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि तीसरी लहर की पीक 20 जनवरी को आई जब एक ही दिन में 3.47 नए केस दर्ज किए गए थे।


फिलहाल देश में वायरस के 423127 संक्रमित मरीज हैं। जिनकी संख्या में तेजी से कमी आ रही है। 23 जनवरी को ये आंकड़ा  22.49 लाख हो गया था। वहीं बीते 24 घंटे में 82 हजार से ज्यादा वायरस से ठीक होकर घर लौट गए हैं। अब तक कोरोना के कारण 5.09 लाख लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

केरल में ऐसा है हाल?

कोरोना का सबसे पहले केरल में ही असर देखने को मिला था। वायरस की तीसरी लहर की शुरूआत भी केरल से ही मानी जाती है। राज्य में अब भी वायरस के नए मामले डरा रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां वायरस के 8989 नए केस सामने आए हैं। हालांकि एक दिन पहले यहां 11 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं, एक दिन में 69 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में शुरुआत से अब तक वायरस से 64.16 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Exit mobile version