नई दिल्ली। नए साल पर राजधानी दिल्ली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। कंझावाला कांड को लेकर परिवार वालों के साथ-साथ लोगों का भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने सुल्तानपुरी थाने के बाहर दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। लोगों का कहना है कि पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है और लापरवाही बरत रही है। वहीं कंझावाला कांड को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल एलजी वीके सक्सेना पल-पल की अपडेट भी ले रहे है। एलजी- दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मामले की जानकारी ले रहे है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के बीच आज सुबह करीब डेढ़ घंटे बैठक भी हुई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस मामले में पूरी डिटेल ली गई थी। पुलिस ने इस मामले में क्या जांच पड़ताल की और कितने आरोपी है इसको लेकर जानकारी दी गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान एलजी वीके सक्सेना ने कमिश्नर को दो टूक बात कही है कि इस मामले में अगर किसी भी तरह की कोताही आगे होगी तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि एलजी सक्सेना मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। पुलिस कमिश्नर को मामले में समय-समय पर अपडेट भी देना होगा। इससे पहले कंझावाला कांड को लेकर एलजी का बयान भी सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका सिर शर्म से झुका हुआ है।
My head hangs in shame over the inhuman crime in Kanjhawla-Sultanpuri today morning and I am shocked at the monstrous insensitivity of the perpetrators.
Have been monitoring with @CPDelhi and the accused have been apprehended. All aspects are being thoroughly looked into.— LG Delhi (@LtGovDelhi) January 1, 2023
सुल्तानपुरी थाने के बाहर कंझावला केस को लेकर पुलिस ने बड़ा एलान किया है। कंझावला केस में हत्या की धारा 302 और रेप की धारा 376 भी जोड़ी दी गई है। उधर कंझावला कांड को आम आदमी पार्टी ने एलजी से इस्तीफा देने की मांग की है। इतना ही नहीं आप विधायक एलजी दफ्तर के बाहर विरोध करने पहुंचे है। आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के मद्देनजर एलजी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Clear CCTV of Delhi Kanjhawala Accident where girl dragged for few KM #Kanjhawala #delhi @SwatiJaiHind @RahulGandhi pic.twitter.com/Di1T2B7o4h
— Sachin Tiwari (@SachinReport) January 1, 2023
कंझावला कांड पर CM केजरीवाल बोले…
सीएम केजरीवाल ने कंझावला कांड को शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि दोषी चाहे कितने भी रसूखदार हों, किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हों। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
कंझावला मामले पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल-
बहुत शर्मनाक घटना है। Rarest of rare घटना है, फाँसी होनी चाहिये!
ये किसी की भी बहन-बेटी, बहू के साथ हो सकता है, दोषी चाहे कितने भी रसूखदार हों, किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हों। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।#Kanjhawala pic.twitter.com/OOH3vuuHwV
— Manav Yadav (@ManavLive) January 2, 2023