News Room Post

Kanjhawala Case: LG वीके सक्सेना ने किया मृतका के परिजनों को नौकरी देने का ऐलान

नई दिल्ली। कंझावला मामले को लेकर आक्रोशित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास का घेराव किया। आप कार्यकर्ताओं ने एलजी से इस्तीफे की मांग की। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन की बौछार भी छोड़ी। मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस मामले को हिट एंड रन बता रही है। लेकिन मृतका के परिजनों ने अपनी बेटी संग दुष्कर्म होने की आशंका जाहिर की है।

हालांकि, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। बता दें कि नए साल से एक दिन पूर्व दफ्तर से घर लौटी रही युवती को कार सवार पांच आरोपियों ने कई किलोमीटर तक घसीटा। जिससे युवती का शव क्षत-विक्षत हो गया। लाश के चीथड़े तक उड़ गए। पुलिस को दिए बयान में आरोपियों ने कहा कि गाड़ी में तेज आवाज में म्यूजिक बजने की वजह युवती की चित्कार सुनाई नहीं दी। लेकिन आरोपियों के उक्त बयान को सिरे खारिज किया जा रहा है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि गाड़ी में कोई म्यूजिक नहीं बज रहा था। उधर, पूरे मामले को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिल्लीवासियों को दिया है। सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि आरोपी कितने भी रसूखदार क्यों ना हो। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

वहीं, आज कंझावला मामले को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मृतका के परिजनों को नौकरी देने का ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि मृतका के घर में अगर कोई नौकरी के लायक है, तो उसे नौकरी दी जाए। मृतका के परिजनों की आर्थिक हालत माली बताई जा रही है। गत रविवार को युवती की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी बेटी को अपनी दुनिया बताया था। उन्होंने कहा था कि मेरी बेटी ही मेरा घर चलाती थी।


बता दें कि आज एलजी ने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्रनर के साथ बैठक भी की। एलजी ने पुलिस कमिश्रनर को मामले के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस भी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वसान दिया। उधर आरोपियों को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, पुलिस की तरफ से पांच दिनों की हिरासत मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड की मंजूरी दी। साथ ही कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों से पूछताछ कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देंश दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version