News Room Post

अगले 2 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में होगी हल्की बारिश: आईएमडी

नई दिल्ली। देश की राजधानी में बारिश (Delhi Rain) का दौर बुधवार सुबह से शुरू हुआ और बृहस्पतिवार को भी चलता रहा। 36 घंटे में रिकॉर्ड 83.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश से राजधानी की रफ्तार थम गई। तमाम सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए।

ऐसे में आज यानी शुक्रवार भारत मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological department) का कहना है कि अगले 2 घंटों में पूरी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

कई जगह सड़कों को नुकसान पहुंचा, वहीं बड़ी संख्या में पेड़ धराशायी हो गए। हालांकि बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह से दिल्ली में 83.8 मिमी. बारिश हुई, जबकि बीते 24 घंटों में यह आंकड़ा 68.2 मिमी रहा।

 

बारिश से जलभराव और 15 अगस्त की रिहर्सल के चलते कई जगहों पर जबरदस्त जाम लग गया। कई मार्गों पर वाहनों की एक से दो किलोमीटर तक लाइन लग गई। लोग घंटेभर फंसे रहे

Exit mobile version