News Room Post

Chattisgarh: रायपुर के रिसॉर्ट में टिके झारखंड के विधायकों को शराब-मुर्गा सप्लाई का आरोप, सीएम भूपेश बघेल पर बीजेपी का जोरदार हमला

dr raman singh and bhupesh baghel

रायपुर। झारखंड में सियासी उठापटक के बीच वहां के विधायकों के एक मसले पर अब छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है। दरअसल, झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के 32 विधायकों को वहां के सीएम हेमंत सोरेन ने चार्टर्ड फ्लाइट से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेजा था। रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में सभी विधायक रखे गए हैं। बीजेपी आरोप लगा रही है कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार झारखंड के विधायकों को शराब और मुर्गा पिला-खिला रही है। ये आरोप बीजेपी इस वजह से लगा रही है, क्योंकि जिस रिसॉर्ट में झारखंड के विधायक टिके हैं, उसके बाहर एक गाड़ी में शराब की बोतलें होने का मामला एक वीडियो से सामने आया है।

वीडियो में रिसॉर्ट के बाहर शराब की बोतलें मिलने को मुद्दा बनाकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के नेता डॉ. रमन सिंह ने सीएम बघेल पर निशाना साधा है। रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा कि भूपेश जी, कान खोलकर सुन लीजिए। छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं। असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायकों का डेरा। इन अनैतिक कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी। रमन सिंह के इस आरोप पर खबर लिखे जाने तक कांग्रेस या भूपेश बघेल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें कि झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जेएमएम के 19, कांग्रेस के 12 और आरजेडी के 1 विधायक को रायपुर लाकर रिसॉर्ट में रखा गया है। विधायकों को यहां इसलिए लाया गया, क्योंकि सीएम हेमंत सोरेन को खनन पट्टा मामले में अपनी विधानसभा सदस्यता रद्द होने का खतरा दिख रहा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि चुनाव आयोग ने सोरेन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश झारखंड के गवर्नर से की है, लेकिन अब तक गवर्नर की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। ऐसे में सोरेन को शायद लग रहा है कि उनकी कुर्सी अगर गई, तो बीजेपी ऑपरेशन लोटस चलाकर झारखंड की सत्ता पर काबिज हो सकती है। ताजा खबर ये भी है कि हेमंत सोरेन ने कल यानी 1 सितंबर को कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है।

Exit mobile version