News Room Post

NIRF RANKING 2022: देश के टॉप कॉलेज-यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी, IIT मद्रास ने मारी बाजी, जगह तक नहीं बना पाया AMU

नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने आज शुक्रवार यानी 15 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क या NIRF Ranking 2022 की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी किया गया है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी देश के सबसे बेहतर उच्च शिक्षा संस्थानों की इंडिया रैंकिंग 2022 की लिस्ट में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और आईआईटी, बॉम्बे ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। बता दें, देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की लिस्ट में कई बार जगह बनाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी (AMU) को इस बार की रैंकिंग लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई है। इसका कारण अक्सर उसका विवादों में बने रहना भी हो सकता है।

कौन से हैं देश के ओवरऑल टॉप 10 संस्थान

ओवलऑल रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास को पहला स्थान, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को दूसरा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे को तीसरा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली को चौथा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर को पांचवां, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर को छठवां, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, सातवां, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी को आठवां, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली को नवां और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।

कैसे जारी की जाती है रैंकिंग

शिक्षा मंत्रालय की ओर से देशभर के शिक्षण संस्थानों को कई विभिन्न श्रेणियों में बांटकर इस रैंकिग लिस्ट को तैयार किया जाता है। जिसके अंतर्गत ओवरऑल, विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा, वास्तुकला, दंत चिकित्सा और अनुसंधान की श्रेणियां आती हैं। गौरतलब है, कि संस्थानों में शिक्षण, लर्निंग और संसाधन, अनुसंधान और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच, समावेशिता और सहकर्मी की सुविधाओं को देखकर उनका आंकलन किया जाता है और उसके बाद इस सूची को तैयार किया जाता है।

देश के टॉप 10 विश्नविद्यालय

देश के टॉप 10 विश्नविद्यालयों की बात करें तो आईआईएससी बेंगलुरु ने पहला, जेएनयू ने दूसरा, जामिया मिलिया इस्लामिया ने तीसरा, जादवपुर विश्वविद्यालय ने चौथा, अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर ने पाचवां, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने छठा, मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल ने सातवां, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता ने आठवां, वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, वेल्लोर ने नवां, हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने दसवां स्थान हासिल किया है।

देश के बेस्ट आर्किटेक्चर संस्थान

देश के सबसे अच्छे आर्किटेक्चर संस्थानों की सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने पहले, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट ने दूसरे और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर ने तीसरे नम्बर पर जगह बनाई है।

देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थानों की सूची

देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थानों की सूची में आईआईटी मद्रास ने पहले स्थान पर, आईआईटी दिल्ली ने दूसरे स्थान पर, आईआईटी बॉम्बे ने तीसरे स्थान पर, आईआईटी कानपुर ने चौथे स्थान पर, आईआईटी खड़गपुर ने पांचवे स्थान पर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने छठवें स्थान पर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ने सातवें स्थान पर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली ने आठवें स्थान पर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद ने नौवें स्थान पर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक, सूरथकल ने दसवें स्थान पर जगह बनाई है।

MBA के टॉप 5 संस्थान

इसमें आईआईएम, अहमदाबाद ने पहला, आईआईएम बैंगलोर ने दूसरा, आईआईएम कलकत्ता ने तीसरा, आईआईटी दिल्ली ने चौथा, आईआईएम कोझीकोड ने पांचवां स्थान हासिल किया है।

देश के टॉप-10 कॉलेज

देश के टॉप-10 कॉलेजों में मिरांडा हाउस पहले, हिंदू कॉलेज दूसरे, प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई तीसरे, लोयोला कॉलेज, चेन्नई चौथे, लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली पांचवें, पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर छठे, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली सातवें, सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता आठवें, रामकृष्ण मिशन, हावड़ा नौवें, किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली 10वें स्थान पर रहा।

फार्मेसी के बेस्ट कॉलेज

फार्मेसी के सबसे अच्छे कॉलेजों में जामिया हमदर्द, नई दिल्ली ने पहला, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद ने दूसरा, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने तीसरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली ने चौथा, बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान –पिलानी ने पांचवां, जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी छठवां, रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई ने सातवां, जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर ने आठवां, मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मणिपाल ने नौवां, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, अहमदाबाद ने दसवां स्थान हासिल किया है।

Exit mobile version