News Room Post

पाक ने नियंत्रण रेखा पर फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अकारण गोलीबारी कर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “लगभग सेहरी के समय (रमजान में जब मुसलमान दिन का रोजा शुरू करने से पहले भोजन करते हैं) के आसपास, पाकिस्तान की सेना ने उरी तहसील के हाजीपीर सेक्टर में अकारण गोलाबारी और बमबारी का सहारा लिया।”


सूत्रों ने कहा, “भारतीय चौकियों द्वारा प्रभावी रूप से जवाबी कार्रवाई की जा रही है। रमजान के महीने में रोजा शुरू करने की तैयारी कर रहे ग्रामीणों में भय की स्थिति बन गई है। वे अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं।”


गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने में एक ओर जहां मुस्लिम दुनिया में लोग वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए नमाज और दुआएं कर रहे हैं, तो वहीं जम्मू एवं कश्मीर स्थित नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की घटनाओं को और अधिक बढ़ा दिया है।

Exit mobile version