News Room Post

Lok Sabha Election 2024: अमेठी छोड़ वायनाड से लड़ेंगे राहुल गांधी चुनाव!, आज जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

नई दिल्ली। 15 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है। कांग्रेस आज सीट बंटवारे के बाद अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है और पहली लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते हैं। वहीं राहुल गांधी आज गुजरात में हैं और वहां  भारत जोड़ो न्याय निकाल रहे हैं। माना जा रहा है कि राहुल आज गोधरा से होते हुए गुजरात के कई जिलों में यात्रा करने वाले हैं और वहां की जनता को संबोधित करेंगे।


वायनाड से राहुल गांधी लड़ सकते हैं चुनाव

कांग्रेस की लिस्ट की बात करें तो माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लिस्ट को लेकर मंथन कर लिया है और आज लिस्ट जारी हो सकती है। माना जा रहा है कि लिस्ट में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से लड़ेंगे। इससे पहले राहुल गांधी अपनी अमेठी की सीट से चुनावी मैदान में उतरते थे लेकिन इस बार अमेठी से लड़ने को लेकर संशय है। लिस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद का नाम भी शामिल है। वहीं प्रियंका गांधी के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। माना जा रहा है कि  प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं है।


60 सीटों पर मंथन

वही कांग्रेस सांसद शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से लड़ सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी राजनांदगांव से उतारा जा सकता है। बता दें कि अभी 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 पर लोकसभा पर मंथन किया गया है। आज साफ हो जाएगा कि कांग्रेस से किस-किस उम्मीदवार को मैदान में उतरने का मौका दिया गया है। बता दें कि बीजेपी पहले ही अपने पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। आज उम्मीद है कि कांग्रेस भी लिस्ट जारी कर दें।

Exit mobile version