News Room Post

Kaali poster row: ‘काली’ पोस्टर विवाद पर एक्शन में एमपी सरकार, लीना के खिलाफ लुकआउट नोटिस के लिए केंद्र को चिट्ठी लिखेगी

narrotam mishra and Leena

नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली की निर्देशक लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की मुश्किलें कम होते दिखाई नहीं दे रही है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लीना मणिमेकलाई के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। काली पोस्टर विवाद मामले में सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्ती दिखाते जा रहे हैं। दरअसल, भोपाल पुलिस ने राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया हैं। जिसके बाद अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि इससे पहले लीना मणिमेकलाई के विवादित पोस्टर को लेकर आक्रोशित लोगों ने उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जगहों में केस दर्ज करवाया था। उन पर धार्मिक भावानाओं को ठेस पहुंचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।

इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो केंद्र सरकार को इस संबंध में पत्र लिखने जा रहे है कि लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करें। क्योंकि लीना अब जो कर रही है वो जानबूझकर कर रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है। इस दोष पर तत्पर कार्रवाई हो। इसके लिए हमने केस दर्ज तो कर लिया था। अब हम केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रहे है।

आपको बता दें, लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली के पोस्टर में एक महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा पोस्टर में उनके एक हाथ में त्रिशूल के साथ एलजीबीटी समुदाय का झंडा भी दिख रहा है। इसी बीच आज एक बार फिर फिल्म मेकर ने एक और विवादित ट्वीट कर दिया। जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती को सिगरेट पीता हुआ नजर आए। इस ट्वीट के बाद एक बार फिर वो विवादों में फंस गई।

Exit mobile version