News Room Post

Shaista Parveen: अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन, गुड्डू बमबाज और शूटर साबिर पर प्रयागराज पुलिस का बड़ा एक्शन, जानिए क्या किया

shaista parveen

अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे गुड्डू बमबाज और शूटर साबिर फरार हैं। शाइस्ता परवीन पर 50000 रुपए का इनाम है। उसे माफिया घोषित किया जा चुका है। वहीं, गुड्डू बमबाज और शूटर साबिर पर 5-5 लाख का इनाम है। इन तीनों की प्रयागराज पुलिस लगातार तलाश कर रही है। इसके बाद भी तीनों हत्थे नहीं चढ़े हैं। अब प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन, गुड्डू बमबाज और शूटर साबिर पर बड़ा एक्शन लिया है। प्रयागराज पुलिस के इस ताजा एक्शन की वजह से ये तीनों शातिर अपराधी अब विदेश नहीं भाग सकेंगे।

उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाला गुड्डू मुस्लिम।

प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन, गुड्डू बमबाज और शूटर साबिर पर लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। ये लुकआउट नोटिस सभी इमिग्रेशन दफ्तरों और नेपाल से लगी सीमा पर एसएसबी अफसरों को भेजा जा रहा है। अगर शाइस्ता, गुड्डू और साबिर ने विदेश भागने की कोशिश की, तो उन्हें पहचानकर पकड़ा जा सकेगा। तीनों काफी दिन से फरार हैं। उमेश पाल की हत्या इस साल 24 फरवरी को हुई थी। उसके बाद से गुड्डू बमबाज और साबिर फरार हैं। गुड्डू की आखिरी लोकेशन ओडिशा के पास मिली थी। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के बाद कुछ दिन तक तो शाइस्ता परवीन मीडिया के सामने आती रही, लेकिन बाद में वो भी फरार हो गई।

पुलिस को असद के एनकाउंटर और फिर अतीक और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ की हत्या के बाद उम्मीद थी कि शाइस्ता परवीन सामने आएगी, लेकिन वो शातिराना चाल चलते हुए फरार है। पुलिस लगातार शाइस्ता, गुड्डू और साबिर की तलाश में छापेमारी कर रही है। कई बार पुलिस और यूपीएसटीएफ उन ठिकानों पर भी पहुंचे, जहां ये छिपे थे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शाइस्ता परवीन, गुड्डू बमबाज और साबिर को भनक लग गई और वे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

Exit mobile version