
अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन।
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे गुड्डू बमबाज और शूटर साबिर फरार हैं। शाइस्ता परवीन पर 50000 रुपए का इनाम है। उसे माफिया घोषित किया जा चुका है। वहीं, गुड्डू बमबाज और शूटर साबिर पर 5-5 लाख का इनाम है। इन तीनों की प्रयागराज पुलिस लगातार तलाश कर रही है। इसके बाद भी तीनों हत्थे नहीं चढ़े हैं। अब प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन, गुड्डू बमबाज और शूटर साबिर पर बड़ा एक्शन लिया है। प्रयागराज पुलिस के इस ताजा एक्शन की वजह से ये तीनों शातिर अपराधी अब विदेश नहीं भाग सकेंगे।

प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन, गुड्डू बमबाज और शूटर साबिर पर लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। ये लुकआउट नोटिस सभी इमिग्रेशन दफ्तरों और नेपाल से लगी सीमा पर एसएसबी अफसरों को भेजा जा रहा है। अगर शाइस्ता, गुड्डू और साबिर ने विदेश भागने की कोशिश की, तो उन्हें पहचानकर पकड़ा जा सकेगा। तीनों काफी दिन से फरार हैं। उमेश पाल की हत्या इस साल 24 फरवरी को हुई थी। उसके बाद से गुड्डू बमबाज और साबिर फरार हैं। गुड्डू की आखिरी लोकेशन ओडिशा के पास मिली थी। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के बाद कुछ दिन तक तो शाइस्ता परवीन मीडिया के सामने आती रही, लेकिन बाद में वो भी फरार हो गई।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट द्वारा उमेश पाल हत्याकांड में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
पुलिस को असद के एनकाउंटर और फिर अतीक और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ की हत्या के बाद उम्मीद थी कि शाइस्ता परवीन सामने आएगी, लेकिन वो शातिराना चाल चलते हुए फरार है। पुलिस लगातार शाइस्ता, गुड्डू और साबिर की तलाश में छापेमारी कर रही है। कई बार पुलिस और यूपीएसटीएफ उन ठिकानों पर भी पहुंचे, जहां ये छिपे थे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शाइस्ता परवीन, गुड्डू बमबाज और साबिर को भनक लग गई और वे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।