News Room Post

Maharashtra Politics : जो प्रभु राम, हनुमान का नहीं, धनुष-बाण उसका नहीं…अमरावती सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला

मुंबई। उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग ने बड़ा झटका दिया है। उद्धव ठाकरे से शिवसेना का नाम और चुनाव निशान छिनने पर अमरावती सांसद नवनीत राणा ने तंज कसा है। नवनीत राणा ने कहा कि जो राम का नहीं, जो हनुमान का नहीं, धनुष-बाण उनका नहीं। सिर्फ इतना ही नहीं, नवनीत राणा ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे को भगवान शंकर का प्रसाद मिला है। नवनीत राणा ने यह बातें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कही हैं। गौरतलब है कि कल चुनाव आयोग ने शिवसेना नाम और इसका चुनाव निशान धनुष-बाण शिंदे गुट को एलॉट कर दिया। इसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा हो गया है।

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नवनीत राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो मिनट 10 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह कहती हैं, ‘महाशिवरात्रि के निमित्त शंकर भगवान ने उद्धव ठाकरे को बहुत अच्छा प्रसाद दिया है। उन्होंने कहा कि एक विचार पर चलते हुए बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र में शिवसेना को खड़ा किया था।’ वह आगे कहती हैं कि अब एकनाथ शिंदे बालासाहेब की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। राणा ने कहा कि अगर 50-55 लोग किसी को छोड़कर पार्टी से बाहर जा रहे हैं तो निश्चित तौर पर वह व्यक्ति ही गलत माना जाएगा।

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के बारे में वीडियो में आगे नवनीत राणा उद्धव ठाकरे को भविष्य की राजनीति के लिए सुझाव भी दे रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे को लगता है कि बालासाहेब के विचारों को जिंदा रखना है तो उन्हें एकनाथ शिंदे के साथ जाकर काम करना चाहिए। नवनीत राणा ने कहा कि एकनाथ शिंदे ही हैं जो प्रदेश में बालासाहेब के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। नवनीत राणा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में जो शिवसेना भवन है, वह भी एकनाथ शिंदे को ही मिलेगा। आगे वह कहती हैं कि ठाकरे ने ढाई साल में हम जैसों के ऊपर बहुत जुल्म किए थे।

Exit mobile version