News Room Post

Punjab: LPU की प्रोफेसर को भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, नौकरी से हुई बर्खास्त

Punjab: आडियो में गुरसंग प्रीत कौर ये भी कह रही है कि भगवान राम ने सीता को फंसाने की योजना बनाई। उन्होंने सीता को संकट में डालकर सारा आरोप रावण पर डाल दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर बुरी से लोगों द्वारा ट्रोल होने के बाद प्रोफ़ेसर गुरसंग प्रीत ने अपने फेसबुक और लिंक्डइन प्रोफाइल डिलीट कर दिए हैं।

Lord Ram And LPU

नई दिल्ली। पंजाब की फेमस यूनिवर्सिटी में से एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) विवादों में है। दरअसल एलपीयू की एक महिला सहायक प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर (Gursang Preet Kaur) का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें वो भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुनाई दे रही। ऑडियो में सुना जा सकता है कि रावण को दिल से अच्छा बता रही है, जबकि भगवान राम बिल्कुल अच्छे नहीं थे। इतना ही नहीं वो भगवान राम को चालाक बताती है। आडियो में गुरसंग प्रीत कौर ये भी कह रही है कि भगवान राम ने सीता को फंसाने की योजना बनाई। उन्होंने सीता को संकट में डालकर सारा आरोप रावण पर डाल दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर बुरी से लोगों द्वारा ट्रोल होने के बाद प्रोफ़ेसर गुरसंग प्रीत ने अपने फेसबुक और लिंक्डइन प्रोफाइल डिलीट कर दिए हैं।

वहीं विवाद बढ़ने के बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया पर लोग यूनिवर्सिटी और महिला प्रोफेसर के खिलाफ भड़ास निकाल रहे है। साथ ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को जमकर ट्रोल कर रहे है। उधर मामले के तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी ने सहायक प्रोफेसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया और मुद्दे से खुद को अलग कर दिया।

आपको बता दें कि हाल ही में एलपीयू के  चांसलर  अशोक कुमार मित्तल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा सांसद बने हैं। उन्होंने भी इस खबर की पुष्टि की है कि भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला सहायक प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर को नौकरी से निकाल दिया गया है।

 

Exit mobile version