
नई दिल्ली। पंजाब की फेमस यूनिवर्सिटी में से एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) विवादों में है। दरअसल एलपीयू की एक महिला सहायक प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर (Gursang Preet Kaur) का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें वो भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुनाई दे रही। ऑडियो में सुना जा सकता है कि रावण को दिल से अच्छा बता रही है, जबकि भगवान राम बिल्कुल अच्छे नहीं थे। इतना ही नहीं वो भगवान राम को चालाक बताती है। आडियो में गुरसंग प्रीत कौर ये भी कह रही है कि भगवान राम ने सीता को फंसाने की योजना बनाई। उन्होंने सीता को संकट में डालकर सारा आरोप रावण पर डाल दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर बुरी से लोगों द्वारा ट्रोल होने के बाद प्रोफ़ेसर गुरसंग प्रीत ने अपने फेसबुक और लिंक्डइन प्रोफाइल डिलीट कर दिए हैं।
वहीं विवाद बढ़ने के बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया पर लोग यूनिवर्सिटी और महिला प्रोफेसर के खिलाफ भड़ास निकाल रहे है। साथ ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को जमकर ट्रोल कर रहे है। उधर मामले के तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी ने सहायक प्रोफेसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया और मुद्दे से खुद को अलग कर दिया।
Being a student of LPU, today I should raise my voice for the things that are happening wrong on the name of education. Disrespecting lord Ram will not be tolerated. #LPU @lpuuniversity @sambitswaraj @myogioffice @PMOIndia @narendramodi @AmitShah @SudhanshuTrived pic.twitter.com/JYdC2rFBln
— Anshuman Singh (@anshuholic) April 23, 2022
आपको बता दें कि हाल ही में एलपीयू के चांसलर अशोक कुमार मित्तल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा सांसद बने हैं। उन्होंने भी इस खबर की पुष्टि की है कि भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला सहायक प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर को नौकरी से निकाल दिया गया है।