News Room Post

New Army Chief: ले. जनरल मनोज पांडे होंगे अगले आर्मी चीफ, पहली बार किसी इंजीनियर के हाथों में होगी सेना की कमान

Manoj Pandey

नई दिल्ली। देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के पंचतत्व में विलिन होने के उपरांत अब सीडीएस की कमान मनोज मुकंद नरवणे को सौंपे जाने की चर्चा है। वर्तमान वे सेनाध्यक्ष भी हैं। अब बड़ा सवाल यह था कि जब मनोज विधिवत रूप से सीडीएस का पद ग्रहण कर लेंगे, तो सेना प्रमुख की कमान किसे सौंपी जाएगी। पिछले कई दिनों से इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार था और लोगों के जेहन में उस शख्स के बारे में जानने की आतुरता भी अपने चरम पर थी कि आखिर सेना प्रमुख जैसी अहम जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। लिहाजा इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे, लेकिन अब केंद्र सरकार इन तमामों कयासों पर विराम लगाते हुए उस चेहरे को सार्वजनिक कर चुकी है, जिसे विधिवत रूप से सेना प्रमुख की कमान सौंपी जाएगी।

जी हां….आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारतीय थलसेना के अगले चीफ होंगे। केंद्र सरकार उनके नाम को हरी झंडी दे चुकी है। वर्तमान में इस पद पर मनोज नरवणे हैं। अब ऐसे में माना जा रहा है कि अतिशीघ्र ही नरवणे को सीडीएस की कमान सौंपी जा सकती है। उधर, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, ‘ ‘सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है।’ आगामी 30 अप्रैल को उन्हें विधिवत रूप से थलसेना अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी। इसी माह मनोज मुकंद नरवणे सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।

कौन हैं मनोज पांडे

आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था। वह स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (यूके) से स्नातक हैं। उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू और दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में भी हिस्सा लिया था। वे अपनी 37 साल की सेवा में ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम के जरिए भी अपने जौहर की नुमाइश कर चुके हैं। उधर, सैन्य इतिहास में ऐसा पहली मर्तबा होने जा रहा है कि जब किसी इंजीनियर के हाथों थलसेना प्रमुख की कमान सौंपी जाएगी। पिछले कई दिनों की गतिविधियों के परिणामस्वरूप मनोज पांडे सर्वाधिक वरिष्ठ अधिकारियों के क्रम में आ गए हैं। विगत दिनों कई अधिकारी सेवानिवृत हुए हैं। जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, लेफ्टिनेंट सीपी मोहंती और लेफ्टिनेंट वाईके जोशी शामिल हैं।

Exit mobile version