News Room Post

Punjab AAP MLA Dead: पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत, परिवार ने कहा…

Punjab AAP MLA Dead: पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुरप्रीत गोगी की शुक्रवार देर रात सिर में गोली लगने से मौत हुई है। गुरप्रीत बस्सी गोगी ने साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में लुधियाना पश्चिम सीट पर कांग्रेस के भारत भूषण को 40 हजार वोट से हराया था। गुरप्रीत को उनके समर्थक गोगी नाम से बुलाते थे।

लुधियाना। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुरप्रीत गोगी की शुक्रवार देर रात सिर में गोली लगने से मौत हुई है। गुरप्रीत बस्सी गोगी ने साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में लुधियाना पश्चिम सीट पर कांग्रेस के भारत भूषण को 40 हजार वोट से हराया था। गुरप्रीत को उनके समर्थक गोगी नाम से बुलाते थे। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत गोगी किसी कार्यक्रम में गए थे। वो अपने घर पहुंचे और फिर कमरे में गए। उन्होंने कमरे में ही खाना मंगाया और खा रहे थे। उसी वक्त गोली चलने की आवाज आई।

जानकारी के मुताबिक गोली चलने की आवाज पर गुरप्रीत बस्सी गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर वहां भागकर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि गोगी को गोली लगी थी। फिर गुरप्रीत गोगी को वाहन से लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल लाया गया। डीएमसी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने गुरप्रीत गोगी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी को गोली लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर और अन्य पुलिसकर्मी डीएमसी हॉस्पिटल पहुंचे। गुरप्रीत गोगी के निधन के साथ ही ये राज भी अभी सामने नहीं आ सका है कि आखिर आम आदमी पार्टी के विधायक को गोली किस तरह लगी? हालांकि, उनके घरवाले एक्सीडेंटल फायरिंग की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गुरप्रीत बस्सी गोगी पहले कांग्रेस में थे। कांग्रेस में 23 साल गुजारने के बाद पंजाब विधानसभा के पिछले चुनाव में वो आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। गुरप्रीत गोगी 3 बार कांग्रेस से पार्षद रहे थे। वो कांग्रेस के जिला प्रमुख के पद पर भी रहे। पंजाब में कांग्रेस की सरकार के वक्त गुरप्रीत बस्सी गोगी पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भी थे। गुरप्रीत बस्सी गोगी की पत्नी लुधियाना नगर निगम पार्षद के लिए चुनाव लड़ी थीं, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार ने उनको हरा दिया था।

Exit mobile version