नई दिल्ली। आज 8 मार्च है और महाशिवरात्रि के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की महिलाओं के बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने महिला को तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती कर दी है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और उनके फैसले को सोशल मीडिया पर बहुत सराहा जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी ने क्या लिखा है।
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
पीएम मोदी का महिलाओं को तोहफा
पीएम मोदी ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा हैं-“महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।” यूजर्स भी पीएम मोदी के फैसले को सराहा रहे हैं।
महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का तोहफा
— Abhishek Tiwari (@AbhishektiBJP) March 8, 2024
Great step towards women empowerment 🤦
— TJ (@TAB_TAB_HH) March 8, 2024
ये गरीब महिलाओ के लिए बढ़िया निर्णय है l
— Anup barnwal (@amethiya_anup) March 8, 2024
यूजर्स ने की सराहना
एक यूजर्स ने लिखा- यह बहुत ही सराहनीय कदम है। साथ ही संदेश खाली पर आपके हस्तक्षेप के बाद महिलाओं को न्याय मिलने की आस जगी है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ये गरीब महिलाओं के लिए बढ़िया निर्णय है l एक अन्य ने लिखा-महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का तोहफा।
यह बहुत ही सराहनीय कदम है। साथ ही संदेश खाली पर आपके हस्तक्षेप के बाद महिलाओं को न्याय मिलने की आस जागी है।
— Ramji Mishra ‘Mitra’ (@ramji3789) March 8, 2024
जय हो🙏
मोदी जी है तो मुमकिन है🙏— Chandan Singh (@singhc5191) March 8, 2024
Thankyou so much Modi ji it’s a great gift for us 😍
— Pooja Sangwan ( Modi Ka Parivar ) (@ThePerilousGirl) March 8, 2024
एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपके इस निर्णय से लाखों करोड़ों गरीब महिलाओं को बहुत राहत मिलेगी। धन्यवाद..। गौरतलब है कि इलेक्शन आ रहे हैं और पीएम मोदी किसी भी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में चुनाव से पहले महिलाओं के साधने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सहारा लिया है।