News Room Post

Madhya Pradesh Corona : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना हुए कोरोना संक्रमित

Aidil Singh Kansana

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी खुद कंसाना ने दी है। कंसाना ने शुक्रवार को बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह भोपाल स्थित अपने शासकीय आवास में होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं। कंसाना ने सम्पर्क में आये सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपनी जांच अवश्य करवायें और चिकित्सक की सलाह के अनुसार स्वास्थ्य लाभ लें। ज्ञात हो कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई मंत्री पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं राज्य की विधानसभा के चालीस से ज्यादा विधायक भी संक्रमित हो चुके हैं। कई विधायक स्वस्थ भी हो चुके हैं, वहीं कई विधायकों का अस्पताल में इलाज जारी है।

 

बता दें कि देश में कोरोना के नए मामले तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय(Health Ministry) की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 96,424 नए कोविड-19(COVID-19) मामले सामने आए और 1,174 मौतें हुई हैं। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले अब 52 लाख 14 हजार 678 हो चुके हैं। इस महामारी से अबतक देशभर में 84 हजार 372 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा देश में कोरोना के 10 लाख 17 हजार 754 सक्रिय मामले हैं।

वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 41 लाख 12 हजार 552 है। देशभर में हो रही कोरोना की टेस्टिंग को लेकर बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल(17 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,15,72,343 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,06,615 सैंपल कल(17 सितंबर को) टेस्ट किए गए।

Exit mobile version