News Room Post

मध्य प्रदेश में आज आयोजित होगी कैबिनेट की वर्चुअल बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को पहली बार वर्चुअल कैबिनेट बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इन दिनों भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक वर्चुअल होगी। मंत्रिमंडल के सदस्य किसी भी स्थान से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। सभी सदस्यों को वर्चुअल बैठक के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।


ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक अन्य मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना संक्रमित हैं। दोनों ही चिरायु अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि, मेरे मंत्रिपरिषद के सभी साथी, विधायक, सांसद, शुभचिंतक और मित्रों, मैं चिरायु अस्पताल में हूँ और स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ। मैं आप सभी से विनम्र अपील करता हूँ कि मुझसे भेंट करने अस्पताल न आएँ। COVID19 एक अलग तरह की बीमारी है,मैं नहीं चाहता कि किसी भी व्यक्ति के ऊपर कोई संकट आये।

बता दें कि पीएम मोदी ने भी शिवराज सिंह चौहान की हालत को लेकर उनसे फोन पर बात की थी। इसको लेकर शिवराज ने कहा था कि, मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने हेतु कल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का फोन आया था। स्नान-ध्यान-योग के कारण उनसे बात नहीं हो पाई। कुछ समय पश्चात उनका फोन पुनः आया, बड़े स्नेह से स्वास्थ्य की जानकारी ली। कुछ सावधानी बरतने, परिवार का ध्यान रखने और टेस्ट कराने की सलाह दी।

Exit mobile version