News Room Post

मध्य प्रदेश में एक और कोरोना योद्धा की मौत, उज्जैन के थाना प्रभारी यशवंत पाल ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से मौत हो गयी। वो इंदौर में भर्ती थे। इन्हें मिलाकर उज्जैन में अब तक 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। जिले में मरीजों का आंकड़ा 27 पर पहुंच गया है। महामारी से लड़ते हुए यशवंत पाल दूसरे कोरोना वॉरियर हैं जिनकी मौत हुई है। इससे पहले इंदौर के टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई थी।

वह अंबर कॉलोनी कंटेनमेंट इलाके में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे। 6 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत में सुधार नहीं होने पर 12 दिन पूर्व इंदौर के अरविंदो अस्पताल में रैफर किया गया। मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। मूलत: बुरहानपुर के रहने वाले पाल के परिवार में पत्नी और दाे बेटियां हैं। पत्नी मीना पाल तहसीलदार हैं। पाल का परिवार इंदौर के ही विजय नगर क्षेत्र में रहता है।

उज्जैन मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है। यहां अब तक कोरोना के 27 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 7 की मौत हो गई, जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में इंदौर और भोपाल कोरोना संक्रमण के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर हैं।

Exit mobile version