News Room Post

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी या नहीं!, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दे दिया इस पर अहम बयान

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लगातार ये चर्चा चल रही है कि महायुति की सरकार लाडकी बहिन योजना को बंद कर सकती है। विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि तमाम महिलाओं का नाम लाडकी बहिन योजना की पात्रता से हटा दिया गया है। इस पर अब महाराष्ट्र की महायुति सरकार के सीएम देवेंद्र फडणवीस का अहम बयान आया है। जानिए महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना बंद होने की जो चर्चा चल रही है, उसमें कितनी हकीकत है।

Devendra Fadnavis

शिरडी। महाराष्ट्र में लगातार ये चर्चा चल रही है कि महायुति की सरकार लाडकी बहिन योजना को बंद कर सकती है। विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि तमाम महिलाओं का नाम लाडकी बहिन योजना की पात्रता से हटा दिया गया है। इस पर अब महाराष्ट्र की महायुति सरकार के सीएम देवेंद्र फडणवीस का अहम बयान आया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि समाज के कमजोर वर्ग और महिलाओं के हित में लाडकी बहिन योजना समेत कई योजनाएं लाई गईं। उन्होंने साफ किया है कि लाडकी बहिन समेत सभी योजनाओं को जारी रखा जाएगा। महाराष्ट्र के सीएम ने ये अहम बयान अहमदनगर जिले के शिरडी में बीजेपी के दो दिवसीय राज्य सम्मेलन में दिया। बता दें कि एकनाथ शिंदे के सीएम रहते महायुति सरकार ने लाडकी बहिन योजना लागू की थी।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसी अफवाह है कि हम लाडकी बहिन योजना और अन्य भलाई के काम बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार साफ तौर पर कह रही है कि महिलाओं, समाज के निम्न वर्गों और गरीबों के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनको जारी रखा जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा कि इन मौजूदा योजनाओं के साथ ही बीजेपी ने जो भी वादे अपने चुनावी संकल्प पत्र में किए थे, उनको भी लागू किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में कहा कि सरकार ने पाया है कि तमाम घुसपैठियों के पास फर्जी दस्तावेज मिले हैं। इस वजह से घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने में दिक्कत हो रही है।

महाराष्ट्र में पिछले साल जब विधानसभा चुनाव हुए, तो बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था। सिर्फ बीजेपी को ही विधानसभा की 288 में से 132 सीट पर जीत मिली थी। जबकि, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीट पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, महाविकास आघाड़ी में शामिल उद्धलव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार वाली एनसीपी को सिर्फ 10 सीट ही हासिल हुई थी। यानी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो गया था।

Exit mobile version