News Room Post

Eknath Shinde On Uddhav Thakerey: उद्धव ठाकरे सरकार बीजेपी के 4 टॉप नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती थी!, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने फोड़ा सियासी बम

uddhav eknath shinde aditya thakrey

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने नया सियासी बम फोड़ा है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार बीजेपी के 4 दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती थी। उद्धव ठाकरे की सरकार का इरादा इन नेताओं को गिरफ्तार कर बीजेपी के कई विधायकों को अपने पाले में लाने का था।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अखबार को दिए खास इंटरव्यू में बताया कि उद्धव ठाकरे चाहते थे कि आदित्य ठाकरे को जल्द से जल्द सीएम बना दिया जाए। शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार चाहती थी कि बीजेपी के नेता आशीष शेलार, गिरीश महाजन, प्रवीण दारेकर और देवेंद्र फडणवीस को गिरफ्तार किया जाए। इन सभी को जून 2022 से पहले गिरफ्तार करने की साजिश थी। एकनाथ शिंदे के मुताबिक उद्धव ठाकरे अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की बनिस्बत किंगमेकर की जगह खुद किंग बनना चाहते थे। एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि जब वो महाविकास अघाड़ी की सरकार में मंत्री थे, तब उनको लगातार अपमान सहना पड़ा। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि शहरी विकास मंत्री के तौर पर उनको आजादी से काम का मौका नहीं मिलता था और आदित्य ठाकरे दखल देते थे।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि पहले से ही महाविकास अघाड़ी बनाने की योजना थी। हालांकि, शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने का सुझाव नहीं दिया था। एकनाथ शिंदे के मुताबिक उद्धव ठाकरे को लगता था कि आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की राह में वो रोड़ा हैं। बता दें कि एकनाथ शिंदे और कई विधायकों ने जून 2022 में उद्धव ठाकरे से बगावत की थी। उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। बहुमत होने के कारण चुनाव आयोग ने शिंदे के गुट को ही असली शिवसेना माना और पार्टी का सिंबल तीर और कमान उसे दे दिया। इस मामले में उद्धव ठाकरे सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन उनको पार्टी वापस नहीं मिल सकी। अब उद्धव ठाकरे शिवसेना-यूबीटी के नाम से पार्टी के नेता हैं और उनका चुनाव निशान मशाल है।

Exit mobile version