News Room Post

Maharashtra: राज्यपाल कोश्यारी को ठाकरे सरकार के विमान में चढ़ने से रोका गया, एयरपोर्ट पर बैठे रहे 20 मिनट तक

Uddhav Thackrey Koshiyari

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के अपने कई ऐसे फैसले हैं, जो उनकी किरकिरी का सबब बन चुके हैं। अब एक ताजा मामला राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अपमान से जुड़ा हुआ है। बता दें कि राज्य सरकार के विमान से देहरादून जाने और वहां से एक आधिकारिक समारोह के लिए मसूरी जाने से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रोक दिया गया। हवाईअड्डे के सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। मुंबई एयरपोर्ट पर यह वाकया सुबह 9 बजे तब हुआ जब राज्यपाल और उनके सहयोगी राज्य सरकार के विमान से देहरादून जाने के लिए पहुंचे। हालांकि, उन्हें कथित तौर पर सूचित किया गया कि उनके लिए उड़ान भरने की कोई अनुमति नहीं है, हालांकि कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। उत्तराखंड के रहने वाले कोश्यारी और उनके सहयोगियों ने तुरंत एक कॉमर्शियल उड़ान बुक की और देहरादून के लिए रवाना हो गए। आईएएनएस द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद, राजभवन और सरकारी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन यह पता चला कि राज्यपाल शुक्रवार को मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में एक आधिकारिक समारोह को संबोधित करने वाले हैं।

दरअसल महाराष्ट्र में सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव होना कोई नहीं बात नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मौके सामने आए जब महा विकास अघाड़ी और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आमने-सामने आ गए थे।

इस घटना को लेकर अब भाजपा की तरफ से आक्रमकता बढ़ गई है। बता दें कि भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने महाविकास अघाड़ी सरकार ( Mahavikas Aghadi Government) पर हमला करते हुए कहा कि द्वेष की भावना से महाराष्ट्र सरकार ने कदम उठाया है। किसी भी राज्य के गवर्नर को विमान सेवा से इनकार नहीं किया जा सकता।

वहीं महाविकास अघाड़ी सरकार के राज्यपाल को हवाई सेवा न देने पर कांग्रेस के बड़े नेता मानिकराव ठाकरे ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इस पर चर्चा होगी और पता लगाया जाएगा कि इस तरह के आरोप क्यों लगाया गया। जांच भी होगी।

Exit mobile version