News Room Post

Scare: इन चार राज्यों में तेजी से फैल रहा है कोरोना, महामारी की चौथी लहर की आशंका से पसरा खौफ

corona

नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना महामारी की फिर बढ़ती रफ्तार डराने लगी है। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और केरल में मरीजों की तादाद में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में महामारी की चौथी लहर की आशंका लोगों को है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 1357 नए मरीज मिले और 1 की मौत हुई। इससे पहले शुक्रवार को 1134 मरीज मिले थे और 3 मरीजों की जान गई थी। मुंबई में ही 889 नए मरीज मिले हैं। राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 5888 है। कोरोना फैलने के बाद से महाराष्ट्र में 7891703 मरीज मिल चुके हैं और अब तक 147865 मरीजों ने जान गंवाई है। बावजूद इसके सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मास्क को जरूरी नहीं किया है। वो लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का आग्रह कर रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां शनिवार को कोरोना के 405 नए मरीज मिले। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 345 नए कोविड मरीज मिले थे। दिल्ली में संक्रमण की दर भी बढ़कर 2.07 फीसदी हो गई है। दिल्ली में फिलहाल एक्टिव केस 1467 हैं। कोरोना के आने से अब तक दिल्ली में 1908387 मरीज मिल चुके हैं। जबकि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां महामारी से अब तक 26212 लोगों की जान जा चुकी है। बात करें दक्षिण के राज्य तमिलनाडु की, तो देश में दर्ज हो रहे कोरोना के नए मरीजों में से 3.13 फीसदी यहीं मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने राज्य को सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है।

केरल का रुख करें, तो यहां बीते कल कोरोना के 1544 नए मरीज मिले और 48 लोगों ने महामारी से जान गंवा दी। केरल में कोरोना फैलने के बाद से अब तक 6563910 मरीज सामने आ चुके हैं। यहां अब तक कुल 69790 लोगों की जान कोविड ने ली है। राज्य में कुछ दिनों से रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा दर्ज हो रही है। यहां अभी एक्टिव केस 7972 हैं।

Exit mobile version