नई दिल्ली। कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को कल यानी गुरुवार को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होना है। एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के एक दिन पहले ही महुआ मोइत्रा इस मामले में मुश्किल में और फंसती नजर आ रही हैं। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ की खबर है कि आईटी मंत्रालय ने पुष्टि की है कि महुआ मोइत्रा का संसद का अकाउंट 49 बार दुबई से चलाया गया। इस पर बीजेपी ने महुआ से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि जब तक कैश फॉर क्वेरी के आरोपों की जांच पूरी नहीं हो जाती महुआ आखिर इस्तीफा क्यों नहीं देतीं? शहजाद ने ये सवाल भी उठाया है कि आखिर महुआ मोइत्रा को उनकी पार्टी टीएमसी समर्थन क्यों नहीं दे रही है?
The IT Ministry confirms that Mahua Moitra’s MP login was accessed 49 times from Dubai.
Why doesn’t she (Moitra) resign until the inquiry is completed, and why is her party not supporting her?…: @Shehzad_Ind
Mahua Moitra has been isolated by the I.N.D.I.A. alliance and… pic.twitter.com/w7jpCDp2u9
— TIMES NOW (@TimesNow) November 1, 2023
महुआ मोइत्रा ने हालांकि माना है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को उन्होंने संसद का अकाउंट और उसका पासवर्ड दिया था। महुआ का कहना है कि हीरानंदानी के स्टाफ में से कोई उस अकाउंट में सवाल टाइप करता था। जिसे देखने के बाद वो आगे भेजती थीं। महुआ ने ये भी बचाव में कहा कि वो खुद कई बार विदेश से अकाउंट चला चुकी हैं। साथ ही ये भी कहा था कि सभी सांसदों के स्टाफ के पास उनके संसद के अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड होता है। महुआ पर दर्शन हीरानंदानी ने आरोप लगाते हुए हलफनामा दिया है कि उनके संसद के अकाउंट से गौतम अडानी के बारे में सवाल पूछे। हीरानंदानी ने महुआ को महंगे गिफ्ट देने, विदेश यात्रा कराने और सरकारी बंगले के रेनोवेशन की बात भी अपने हलफनामा में कबूली हैं। वहीं, महुआ मोइत्रा का कहना है कि कुछ छोटे-मोटे गिफ्ट मसलन मेकअप का सामान वगैरा दर्शन हीरानंदानी ने दिया था और संसद सत्र के दौरान वो हीरानंदानी की दी गाड़ी से आती-जाती थीं। महुआ मोइत्रा ने पैसे या महंगे गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों को गलत बताया है।
इस मामले का सबसे पहले खुलासा महुआ मोइत्रा के दोस्त रहे जय अनंत देहाद्राई ने किया था। कैश फॉर क्वेरी का आरोप लगाते हुए जय अनंत देहाद्राई ने सीबीआई से शिकायत की थी। इस शिकायत को हासिल कर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी भेजी थी। इसी पर ओम बिरला ने जांच के लिए एथिक्स कमेटी को लिखा। एथिक्स कमेटी में सांसद निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले जय अनंत देहाद्राई ने बीते दिनों पेश होकर टीएमसी सांसद के खिलाफ अपनी बात रखी थी। अब सबकी नजर इस पर है कि महुआ मोइत्रा कल जब एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी, तो वो अपने बचाव में क्या सबूत देती हैं।