newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra Cash For Querry Case: कैश फॉर क्वेरी केस में और घिरीं महुआ मोइत्रा, दुबई से उनके संसद का अकाउंट 49 बार चलाए जाने की पुष्टि!

इस मामले का सबसे पहले खुलासा महुआ मोइत्रा के दोस्त रहे जय अनंत देहाद्राई ने किया था। कैश फॉर क्वेरी का आरोप लगाते हुए जय अनंत देहाद्राई ने सीबीआई से शिकायत की थी। इस शिकायत को हासिल कर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी भेजी थी।

नई दिल्ली। कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को कल यानी गुरुवार को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होना है। एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के एक दिन पहले ही महुआ मोइत्रा इस मामले में मुश्किल में और फंसती नजर आ रही हैं। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ की खबर है कि आईटी मंत्रालय ने पुष्टि की है कि महुआ मोइत्रा का संसद का अकाउंट 49 बार दुबई से चलाया गया। इस पर बीजेपी ने महुआ से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि जब तक कैश फॉर क्वेरी के आरोपों की जांच पूरी नहीं हो जाती महुआ आखिर इस्तीफा क्यों नहीं देतीं? शहजाद ने ये सवाल भी उठाया है कि आखिर महुआ मोइत्रा को उनकी पार्टी टीएमसी समर्थन क्यों नहीं दे रही है?

महुआ मोइत्रा ने हालांकि माना है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को उन्होंने संसद का अकाउंट और उसका पासवर्ड दिया था। महुआ का कहना है कि हीरानंदानी के स्टाफ में से कोई उस अकाउंट में सवाल टाइप करता था। जिसे देखने के बाद वो आगे भेजती थीं। महुआ ने ये भी बचाव में कहा कि वो खुद कई बार विदेश से अकाउंट चला चुकी हैं। साथ ही ये भी कहा था कि सभी सांसदों के स्टाफ के पास उनके संसद के अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड होता है। महुआ पर दर्शन हीरानंदानी ने आरोप लगाते हुए हलफनामा दिया है कि उनके संसद के अकाउंट से गौतम अडानी के बारे में सवाल पूछे। हीरानंदानी ने महुआ को महंगे गिफ्ट देने, विदेश यात्रा कराने और सरकारी बंगले के रेनोवेशन की बात भी अपने हलफनामा में कबूली हैं। वहीं, महुआ मोइत्रा का कहना है कि कुछ छोटे-मोटे गिफ्ट मसलन मेकअप का सामान वगैरा दर्शन हीरानंदानी ने दिया था और संसद सत्र के दौरान वो हीरानंदानी की दी गाड़ी से आती-जाती थीं। महुआ मोइत्रा ने पैसे या महंगे गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों को गलत बताया है।

darshan hiranandani and mahua moitra
कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ हलफनामा दिया है।

इस मामले का सबसे पहले खुलासा महुआ मोइत्रा के दोस्त रहे जय अनंत देहाद्राई ने किया था। कैश फॉर क्वेरी का आरोप लगाते हुए जय अनंत देहाद्राई ने सीबीआई से शिकायत की थी। इस शिकायत को हासिल कर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी भेजी थी। इसी पर ओम बिरला ने जांच के लिए एथिक्स कमेटी को लिखा। एथिक्स कमेटी में सांसद निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले जय अनंत देहाद्राई ने बीते दिनों पेश होकर टीएमसी सांसद के खिलाफ अपनी बात रखी थी। अब सबकी नजर इस पर है कि महुआ मोइत्रा कल जब एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी, तो वो अपने बचाव में क्या सबूत देती हैं।

nishikant dubey jai anant dehadrai mahua moitra
महुआ के दोस्त रहे जय देहाद्राई (बीच में) ने सीबीआई से शिकायत की थी। जिसे निशिकांत दुबे ने स्पीकर ओम बिरला को भेजा था।