News Room Post

West Bengal: ‘…मैं मार देती उसे थप्पड़’, बैठक में सबके सामने डीएम से बोलीं ममता बनर्जी

mamata banerjee

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पारा कब चढ़ जाए और कब क्या कह दें, इसका पता नहीं चलता। एक बार फिर ऐसा हुआ है। उन्होंने अपने बोल बिगाड़ते हुए एक जिले के डीएम को अपने अधीनस्थ कर्मचारी को पीटने के लिए कह दिया। डीएम से ममता ने कहा कि अगर मेरे पार्टी कार्यकर्ता ने ऐसा किया होता, तो मैं उसे थप्पड़ मारती। सूत्रों के मुताबिक मामला दरअसल ये हुआ कि ममता प्रशासनिक बैठक कर रही थीं। सभी जिलों के डीएम इस बैठक से जुड़े थे। तभी तृणमूल कांग्रेस TMC के एक स्थानीय नेता ने आरोप लगाया कि उनके जिलों में जो ईंट भट्ठे हैं, उनसे मिलने वाले राजस्व का हिसाब-किताब नहीं रखा जा रहा है और छोटे अफसर ईंट भट्ठों से पैसा लेकर खा जाते हैं। इतना सुनते ही ममता का पारा चढ़ गया।

उन्होंने तत्काल संबंधित जिले के डीएम से कहा कि आप ऐसा कैसे होने दे रहे हैं? अगर मेरी पार्टी के कार्यकर्ता ने इस तरह का कोई काम किया होता, तो मैं उसे थप्पड़ों से मारती। ममता ने इसके बाद डीएम से कहा कि आप लंबे समय से यहां काम कर रहे है, लेकिन आपने अब तक ऐसे अफसरों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? ममता ने कहा कि निचले स्तर के अफसरों को वो इतनी सुविधाएं देती हैं, लेकिन फिर भी वे लालची बने हुए हैं। ममता ने सभी डीएम को ये हिदायत भी दी कि किसी गरीब की शिकायत नहीं पहुंचनी चाहिए। अगर किसी गरीब ने शिकायत की, तो वो बख्शेंगी नहीं।

बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी अपने अफसरों पर ऐसे ही बिगड़ चुकी हैं। उन्होंने हिंसा और रेप के मामलों में अपनी पुलिस के अफसरों को फटकार लगाई थी। ममता ने आरोप लगाया था कि कानून और व्यवस्था के मामले में पुलिस अफसर ढीले हैं और इसका खामियाजा कलकत्ता हाईकोर्ट में उनकी सरकार को भुगतना पड़ता है।

Exit mobile version