नई दिल्ली। मुंबई दौरे पहुंची ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, ममता बनर्जी पर आरोप है कि बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कथित तौर पर राष्ट्रगान बैठने की स्थिति में गाया और फिर अचानक 4 या 5 छंदों के बाद वो रुक गईं। ऐसा करके उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इसे लेकर अब ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर आ गई हैं। मुंबई में एक भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने कथित तौर पर बैठने की स्थिति में राष्ट्रगान गाया और फिर अचानक 4 या 5 छंदों के बाद वो रुक गईं।
ममता बनर्जी ने किया राष्ट्र गान का अपमान, पहले बैठे-बैठे शुरु किया गाना, फिर आधे में ही अचानक खत्म कर दिया… VIDEO pic.twitter.com/iJJuzm9yjx
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) December 1, 2021
इस दौरान का ममता बनर्जी का वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है राष्ट्रगान शुरू करने के कुछ सेकंड बाद ममता कुर्सी से उठती हैं। इतना ही नहीं ‘द्राविड़ उत्कल बंग’ के बाद वह जय महाराष्ट्र, जय बिहार और जय भारत बोलते हुए राष्ट्रगान गाना बंद कर देती हैं। ममता बनर्जी के इसी वीडियो को अब बीजेपी उनपर हमलावर है। बीजेपी नेता इस वीडियो को ट्वीट कर उनपर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा रहे हैं। ट्विटर पर भी अब लोग सीएम ममता बनर्जी को ऐसा करने के लिए खूब लताड़ लगा रहे हैं।
— ढाण्या मांजर??? (@Baramati_Bhakt) December 1, 2021
जब देशदोही लोगों की महफ़िल हों , तो राष्ट्र गान का समान कैसे होगा .
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 1, 2021
ये सरासर अपमान है राष्ट्रगान का उसके सम्मान का प्रोटोकॉल अलग होता है और कभी भी उसे कोई अधूरा नही गा सकता, ममता बैनर्जी पर केस दर्ज होना चाहिए राष्ट्रगान के अपमान का
— Rameshwar Arya सावरकर ?? (@iRameshwarArya) December 1, 2021
She must apologize, If she can’t respect National anthem, her constitutional powers must taken back with immediate effect , she is not the king or queen of India . @narendramodi ji act tough , no excuse @AmitShah @gauravbh no court will interfere in this regard. @smitaprakash
— UncleSamIndia? (@UncleSamIndia) December 1, 2021
She forgot to stand up …..when she started the N.Anthem.!!????
— swarmagn (@makji) December 1, 2021
This is political drama, not much more…..she is so-called iron lady, but we know, understand what is actually she. Now where is NCP chief, Where is Shivsena so called tiger Sanjay, where is AK 46, o not AK 57 (AAPP), and Mahabuba, Farukh.
— Manish Tiwari (@ManishT57610833) December 2, 2021