नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजनीति में सांसद मनोज तिवारी एक बड़ा नाम है। मनोज तिवारी को ममता बनर्जी का बेहद खास माना जाता है और इसीलिए उनको राज्य में ‘खेल मंत्री’ का पद दिया गया है। कुछ दिनों पहले मनोज तिवारी ने भाजपा पर हमला करने के लिए पुष्पा मूवी का डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ बोला था जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता विवादों में घिर गए हैं। उन पर भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा था कि मनोज तिवारी ने अपनी भाषा से टीएमसी सरकार का कैरेक्टर बताया दिया है। भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि पूरी बंगाल सरकार ही पुष्पा मूवी की तर्ज पर चल रही है। मनोज तिवारी ने अपनी डायलॉगबाजी से उसके ही कैरेक्टर के बारे में पता लगाया जाता है।
TMC Minister : ‘मैं झुकेगा नहीं साला’… फिल्मी डायलॉगबाजी करना ममता बनर्जी के मंत्री को पड़ा भारी, पहले झुका फिर मांगी माफी
TMC Minister : भाजपा के राज्य सचिव ने कहा, 'पूरी पश्चिम बंगाल सरकार ही पुष्पा फिल्म की तरह चल रही है। टीएमसी के नेता ने उसी तरह की बात की है, जैसे फिल्म में लाल चंदन के तस्कर ने की थी।' हालांकि घिरने के बाद अब मनोज तिवारी ने माफी मांग ली है।
