News Room Post

मणिपुर : खतरे में भाजपा की गठबंधन सरकार, 3 विधायक कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली। मणिपुर में भाजपा की गठबंधन सरकार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल राज्‍य में भाजपा के 3 विधायकों ने बुधवार को पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके अलावा राज्‍य के डिप्टी सीएम वाई जॉयकुमार सिंह ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उनके साथ 3 अन्‍य मंत्रियों ने भी इस्‍तीफा दिया है। साथ ही एक टीएमसी विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले तीनों विधायकों के नाम एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेंदई हैं। इनके अलावा नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (एनपीपी) की ओर से डिप्‍टी सीएम वाई जॉयकुमार सिंह, मंत्री एन कायिसी, मंत्री एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकिप ने पद से इस्‍तीफा दिया है। उनके साथ ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक टी रबिंद्रो सिंह और निर्दलीय विधायक शहाबुद्दीन ने सरकार से अपना समर्थन वापस लिया है।

वहीं कांग्रेस ने घोषणा की है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह नए नेता होंगे। कांग्रेस प्रवक्ता निंगोंबम भूपेंद्र मेइतेइ ने कहा कि मणिपुर में नए सूरज का उदय होगा और उन्हें पूरा भरोसा है कि तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके इबोबी सिंह नए मुख्यमंत्री होंगे।

मणिपुर में एन बीरेन सिंह वर्तमान सीएम हैं। जिन विधायकों ने आज भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्‍वाइन की है, वे संभावित रूप से कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो राज्‍य में सरकार का वजूद खतरे में आ जाएगा और राष्‍ट्रपति शासन की संभावना भी बन सकती है।

Exit mobile version