News Room Post

कोरोना की चपेट में आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

Delhi Deputy CM Manish Sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्विटर के जरिए दी है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिप्टी सीएम ने को फिलहाल किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

सोमवार को शुरू हुए विधानसभा सत्र में भी मनीष सिसोदिया ने हिस्सा नहीं लिया। स्पीकर ने सदन को बताया कि उपमुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं हैं इसलिए वे सदन में नहीं आए हैं।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के तीन विधायक गिरिश सोनी, प्रमीला टोकस और विशेष रवि भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली विधानसभा के तीन स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।

Exit mobile version