News Room Post

CBI Raid on Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने डिप्टी सीएम को बताया घोटाले का मुख्य आरोपी

नई दिल्ली। आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर आज सीबीआई ने छापा मारा है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। कई घंटों से डिप्टी सीएम के आवास पर सीबीआई रेड मार रही है। बता दें कि सीबीआई टीम को मनीष सिसोदिया के आवास से एक्साइज ड्यूटी से जुड़े कुछ गोपनीय दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। CBI के अनुसार ये दस्तावेज किसी भी सरकारी अधिकारी के आवास पर नहीं होने चाहिए थे। इसी बीच दिल्ली शराब नीति में हुई गड़बड़ी को लेकर अब मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। दरअसल शराब नीति पर सीबीआई की एफआईआर कॉपी में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के नाम शामिल है। एफआईआर में कुछ शराब कंपनियों के नाम भी शामिल है।

सीबीआई की एफआईआर में मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। ऐसे में सवाल ये है कि शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी होगी? सीबीआई द्वारा 17 अगस्त को दर्ज की गई एफआईआर में सबसे टॉप पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम है। तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपीकृष्णा, तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, आबकारी अतिरिक्त आयुक्त पंकज भटनागर, एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर समेत 15 लोगों के नाम शामिल है।

सीबीआई की एफआईआर में ये हैं आरोपी-

इसके अलावा महादेव लिकर्स के वरिष्ठ अधिकारी सन्नी मारवाह का नाम भी है जिनका पोंटी चड्ढा से भी लिंक है। सन्नी मारवाह पोंटी चड्ढा की कंपनी में डायेक्टर के पद पर भी है। इसके अलावा एफआईआर में करोड़ों रुपये का लेनदेन लिखा हुआ है और इससे मनीष सिसोदिया को फायदा पहुंचाया गया है। अगर धाराओं की बात करें तो, 120-B, 477-A और सेक्शन 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version