News Room Post

Manish Sisodia: ‘झूठे केस करना कायर इंसान की निशानी’, जासूसी मामले में सीबीआई केस की जद में आने पर मनीष सिसोदिया का फूटा गुस्सा

manish sisodia

नई दिल्ली। फीडबैक यूनिट (एफबीयू) के जरिए कथित तौर पर जासूसी कराने के मामले में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अपने विरोधियों पर झूठे केस करना कमजोर और कायर इंसान की निशानी है। मनीष सिसोदिया का ये भी दावा है कि जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी (आप) बढ़ेगी, इसी तरह के और भी केस किए जाएंगे। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन साफ समझ में आ रहा है कि उन्होंने खुद पर केस दर्ज करने की सीबीआई को मिली मंजूरी पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के कई अफसरों पर एफबीयू के जरिए विरोधियों के साथ ही आप के नेताओं की भी जासूसी कराने का आरोप लगाया है। सीबीआई ने सिसोदिया समेत सभी आरोपियों पर केस दर्ज करने की मंजूरी मांगी थी। ये मंजूरी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दे दी है। अब सीबीआई केस दर्ज कर व्यापक पैमाने पर जांच करेगी। सीबीआई ने इससे पहले शिकायत मिलने के बाद एफबीयू के जरिए जासूसी कांड की प्राथमिक जांच की थी। जांच एजेंसी के मुताबिक उसके हाथ इस मामले में काफी सबूत लगे हैं।

एफबीयू का गठन दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनने के बाद किया गया था। इसमें पहले 20 अफसरों की तैनाती की गई थी। खास बात ये भी है कि एफबीयू के गठन के लिए दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर से मंजूरी भी नहीं ली गई थी। बीती 8 फरवरी को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने इस मामले में सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को संस्तुति की थी। मनीष सिसोदिया पहले ही दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में आरोपी हैं। अब जासूसी कांड में केस दर्ज होने की मंजूरी से उनकी मुश्किलों में और इजाफा हो गया है।

Exit mobile version