News Room Post

दिल्ली चुनाव : जो परिणाम आएगा, जिम्मेदारी मेरी होगी : मनोज तिवारी

इन सबके बीच भाजपा नेता रमेश खन्ना  अभी भी कर रहे हैं कि हम ही जीत रहे हैं हमारी ही सरकार बनेगी। हमारा अनुभव है कि लोगों का मन सरकार बदलने का है इस बार बीजेपी सरकार आने वाली है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना और उसको लेकर आ रहे रुझानों को देखतक यही लग रहा है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सरकार में वापसी कर सकती है। फिलहाल इन रुझानों को देखते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि परिणाम जो भी हो राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं।

बता दें कि मनोज तिवारी ने कहा कि, रुझानों आप-भाजपा के बीच अंतर देखने को मिल रहा है, अभी भी समय है। हम आशान्वित हैं। परिणाम जो भी हो राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं।

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी बल्कि अरविंद केजरीवाल की जो काम करने वाली देशभक्ति है उसकी राजनीति चलेगी। दिल्ली की जनता इतिहास बनाने जा रही है। आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली के लोगों ने हमारे मॉडल को स्वीकार किया है। भाजपा उम्मीदवार की तुलना में मुझे दोगुना वोट मिल रहे हैं।

हालांकि इन सबके बीच भाजपा नेता रमेश खन्ना  अभी भी कर रहे हैं कि हम ही जीत रहे हैं हमारी ही सरकार बनेगी। हमारा अनुभव है कि लोगों का मन सरकार बदलने का है इस बार बीजेपी सरकार आने वाली है।

Exit mobile version