News Room Post

Jaipur Accident: जयपुर में गलत साइड से आ रहे सीएनजी टैंकर ने एलपीजी ले जा रहे ट्रक को मारी टक्कर, भीषण आग की चपेट में 40 गाड़ियां आने से कई लोगों की जलकर मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर के भांकरोटा में सीएनजी ले जा रहे टैंकर और एलपीजी वाले ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस टक्कर से आग लग गई। आग फैली और उसने एक बस समेत कई और वाहनों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बस में सवार कई लोगों के जान गंवाने की जानकारी मिली है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए जयपुर के अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस हादसे में लोगों के जान गंवाने पर दुख जताया है। बताया जा रहा है कि सीएनजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर में लगी आग से 10 से ज्यादा लोग झुलसे हैं।

सीएनजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर के कारण इतनी भीषण आग लगी कि खबर लिखे जाने तक कई गाड़ियों में लगी आग बुझाई नहीं जा सकी थी। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कोहरा था। ट्रक और सीएनजी टैंकर की भिड़ंत के बाद तमाम और गाड़ियां भी इनसे टकराईं। इनमें लोग थे। एक बस के यात्रियों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। एएनआई के मुताबिक आग से बस समेत 40 गाड़ियां जल गई हैं। पुलिस के मुताबिक सीएनजी टैंकर का ड्राइवर उसे गलत दिशा से ला रहा था और इसी वजह से एलपीजी ले जा रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। सीएनजी और एलपीजी के बहुत ज्वलनशील होने के कारण टक्कर के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आग फैल गई।

पुलिस इस हादसे की जांच करने वाली है। जांच में देखा जाएगा कि आखिर सीएनजी टैंकर का ड्राइवर उसे गलत दिशा से क्यों ला रहा था। बड़ा सवाल ये भी है कि कोहरा जब काफी था, तब वहां ट्रैफिक को ठीक से चलाने के लिए क्या कोई व्यवस्था नहीं थी? बहरहाल, जांच के बाद ही इस सवाल पर से पर्दा उठ सकेगा। बता दें कि ठंड के मौसम में उत्तर भारत में कोहरे के कारण तमाम हादसे होते हैं। ऐसे हादसों को रोकने में हर बार नाकामी सामने आती है।

Exit mobile version