जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर के भांकरोटा में सीएनजी ले जा रहे टैंकर और एलपीजी वाले ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस टक्कर से आग लग गई। आग फैली और उसने एक बस समेत कई और वाहनों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बस में सवार कई लोगों के जान गंवाने की जानकारी मिली है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए जयपुर के अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस हादसे में लोगों के जान गंवाने पर दुख जताया है। बताया जा रहा है कि सीएनजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर में लगी आग से 10 से ज्यादा लोग झुलसे हैं।
VIDEO | Rajasthan: A gas tanker caught fire on Ajmer Road in #Jaipur earlier today. Several vehicles were also gutted in fire. More details are awaited.#JaipurNews
(Full video available on PTI videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/kIJcm3AQRJ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma reaches SMS Hospital to meet the injured in the Jaipur fire and take stock of the situation
(Source: CMO) pic.twitter.com/x4Sa63KPDz
— ANI (@ANI) December 20, 2024
सीएनजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर के कारण इतनी भीषण आग लगी कि खबर लिखे जाने तक कई गाड़ियों में लगी आग बुझाई नहीं जा सकी थी। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कोहरा था। ट्रक और सीएनजी टैंकर की भिड़ंत के बाद तमाम और गाड़ियां भी इनसे टकराईं। इनमें लोग थे। एक बस के यात्रियों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। एएनआई के मुताबिक आग से बस समेत 40 गाड़ियां जल गई हैं। पुलिस के मुताबिक सीएनजी टैंकर का ड्राइवर उसे गलत दिशा से ला रहा था और इसी वजह से एलपीजी ले जा रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। सीएनजी और एलपीजी के बहुत ज्वलनशील होने के कारण टक्कर के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आग फैल गई।
VIDEO | Rajasthan: A truck, carrying chemical, collided with other trucks and caught fire on the Jaipur-Ajmer highway earlier today. Fire brigade carry out cooling operation at the accident site.#JaipurNews #RajasthanNews
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/zy8BaY6uaG
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
पुलिस इस हादसे की जांच करने वाली है। जांच में देखा जाएगा कि आखिर सीएनजी टैंकर का ड्राइवर उसे गलत दिशा से क्यों ला रहा था। बड़ा सवाल ये भी है कि कोहरा जब काफी था, तब वहां ट्रैफिक को ठीक से चलाने के लिए क्या कोई व्यवस्था नहीं थी? बहरहाल, जांच के बाद ही इस सवाल पर से पर्दा उठ सकेगा। बता दें कि ठंड के मौसम में उत्तर भारत में कोहरे के कारण तमाम हादसे होते हैं। ऐसे हादसों को रोकने में हर बार नाकामी सामने आती है।