News Room Post

Bus Accident: यूपी के बहराइच में रोडवेज बस से टकराया ट्रक, 6 यात्रियों की मौत, 15 घायल

डॉक्टरों के मुताबिक घायल हुए लोगों में से 6 की हालत काफी गंभीर है। डीएम के मुताबिक सभी घायलों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदना जताई है।

bahraich accident 1

बहराइच। यूपी के बहराइच में यूपी रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर हो गई। बुधवार सुबह हुए हादसे में 6 यात्रियों की मौत होने की खबर है। हादसे में 15 से ज्यादा बस यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। इस वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जानकारी के मुताबुक जरवल रोड के घाघराघाट स्टेशन के पास जयपुर से बहराइच की ओर बस जा रही थी।

ईदगाह डिपो की ये बस थी। इस बस की ट्रक से टक्कर हुई। इससे बस के पिछली तरफ का दायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस यहां पहुंची और घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी केके चौधरी भी मौके पर पहुंचे।

डॉक्टरों के मुताबिक घायल हुए लोगों में से 6 की हालत काफी गंभीर है। डीएम के मुताबिक सभी घायलों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदना जताई है।

Exit mobile version