News Room Post

Kisan Samman Nidhi: यूपी के कई लाभार्थी किसान सम्मान निधि योजना से बाहर, जानिए क्या है इसकी वजह, कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं

farmer1

नई दिल्ली। देश में अक्सर किसान आर्थिक संकट के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में आत्महत्या के मामलों को कम करने और उनकी आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से सरकार किसानों को सालाना 6 हज़ार रूपए भेजती है। ये 6 हज़ार रुपए 2-2 हज़ार की तीन किस्तों में भेजे जाते है। वर्तमान समय में पूरे देश में 12 करोड़ से ज्यादा किसान हैं, जो इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन अब इससे जुड़ा अपडेट सामने आया है जिसका जानना सभी के लिए बहुत आवश्यक है। अभी किसान इस योजना की 11वीं किस्त के खाते में आने का इंतज़ार कर रहे हैं। 11वीं किश्त के ये 2000 रुपये अप्रैल से जुलाई के मध्य तक किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने इसके ई-केवाईसी कराने के लिए अंतिम तारीख 31 मई निर्धारित की गई है।

अब उत्तर प्रदेश से आई एक खबर के अनुसार, 3 लाख से अधिक किसान इस योजना के लिए अपात्र पाए गये हैं। मिली खबर के अनुसार, यूपी में 3 लाख अपात्र किसानों में से कई लोग ऐसे हैं, जो इनकम टैक्स देते हैं, मृत हो चुके हैं। सरकार इन अपात्र किसानों को लाभार्थियों की सूची से बाहर निकालने की योजना बना रही है। साथ ही अन्य पात्र और जरूरतमंद किसानों को जोड़ने की योजना भी है। अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इसके आदेश भी दे दिए हैं।

उन्होंने अपात्र किसानों का नाम सूची से हटाने और मृत किसानों को सूची में शामिल करने का आदेश दिया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी मोबाइल और लैपटॉप से भी की जा सकती है। हालांकि, पहले इस सुविधा पर रोक लग गई थी, लेकिन अब फिर से इसे शुरू कर दिया गया है।

Exit mobile version