नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि तालिबानी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले। पूरी दुनिया तालिबान की हरकतों को बड़े ध्यान से देख रही है। भारत सरकार की तरफ से भी इस बात को कहा गया है कि तालिबान की सोच पर ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन इस सब के बीच तालिबान ने अपनी कायराना हरकत शुरू कर दी है। अफगानिस्तान छोड़कर निकलने की कोशिश करनेवाले लोगों को हथियार के दमपर तालिबान रोकने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पूरी दुनिया के देश इस कोशिश में लगे हुए हैं कि वह अपने नागरिकों को सुरक्षित वहां से वापस निकालकर अपने देश ला सके। इसके साथ ही सूचना मिल रही है कि काबुल एयरपोर्ट पर दो जोरदार धमाके हुए हैं जिससे पूरा इलाका दहल गया है। अफगान मीडिया के अनुसार इन धमाकों में 15 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन जिस तरह का वहां मंजर है उससे साफ नजर आ रहा है कि वहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पेंटागन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस धमाके में एक अमेरिकी नागरिक की भी मौत हुई है। इसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि हो गई है इस धमाके में किसी भी भारतीय नागरिक को कुछ नहीं हुआ या ये कह सकते हैं कि वहां एयरपोर्ट पर उस वक्त कोई भी भारतीय नागरिक मौजूद नहीं था। काबुल के धमाके के बाद तजाकिस्तान से भी धमाके की खबर आ रही है। तजाकिस्तान के मिलिट्री बेस पर इस धमाके की सूचना मिल रही है।
इस सब के बीच इस बात की सूचना मिल रही है कि काबुल एयरपोर्ट पर एक भीषण बम धमाका हुआ है। आपको बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी की तरफ से काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था और कहा गया था कि जल्द ही वहां से सबों को सुरक्षित निकाला जाए क्योंकि वहां एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हो सकता है। जबकि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई थी और इसका अंदेशा जाहिर किया गया था।
अमेरिका की डिफेंस एजेंसी पेंटागन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि काबुल एयरपोर्ट के गेट पर भीषण आत्मघाती हमला हुआ है साथ ही वहां लगातार फायरिंग जारी है। एयरपोर्ट पर हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। हालांकि पेंटागन की तरफ से किसी के मौत की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस धमाके में बड़ी संख्या में मौत होने के साथ ही लोग घायल भी हुए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस घटना की पुष्टि कर दी गई है। इसके बाद काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की वीडियो सामने आई है, जिसमें चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों को स्ट्रेचर से ले जाया जा रहा है। ऐसे में वीडियो से इस धमाके की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं अल-जजीरा की मानें तो इस धमाके में 15 लोग घायल हुए हैं।
Explosion outside Kabul airport, casualties unclear at this time: John Kirby, Assistant to the Secretary of Defense for Public Affairs, US #Afghanistan pic.twitter.com/QRd1vAs0Rj
— ANI (@ANI) August 26, 2021
आपको बता दें कि इससे ठीक पहले काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद इटली के हवाई जहाज पर फायरिंग की गई। हालांकि इसमें भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली। ना ही जहाज को किसी तरह के नुकसान पहुंचने की खबर थी। काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुनिया के कई देश अपने नागरिकों को यहां से निकालने के लिए इस हवाई अड्डे का प्रयोग कर रहे हैं।
VIDEO: People being rushed to the hospital following reported suicide bomber attack at Kabul airport.
— Election Wizard (@ElectionWiz) August 26, 2021
There has been a suicide bomb attack at one of the gates at Kabul Airport in Afghanistan. pic.twitter.com/Ay3TrJmCJ1
— Mr.Brawn (@MrBrawnBreezy) August 26, 2021
Graphic video of the twine blasts in Kabul airport. The video shows high number of civilian casualties. #Blast pic.twitter.com/ffCy0GfeKd
— Raj Saha (@rajsahaofficial) August 26, 2021