newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Blast In Kabul Airport: काबुल एयरपोर्ट पर भीषण धमाका, पेंटागन ने की इसकी पुष्टि, Airport पर लगातार जारी है फायरिंग

Blast In Kabul Airport: अमेरिका की डिफेंस एजेंसी पेंटागन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि काबुल एयरपोर्ट के गेट पर भीषण आत्मघाती हमला हुआ है साथ ही वहां लगातार फायरिंग जारी है। एयरपोर्ट पर हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। हालांकि पेंटागन की तरफ से किसी के मौत की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस धमाके में बड़ी संख्या में मौत होने के साथ ही लोग घायल भी हुए हैं।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि तालिबानी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले। पूरी दुनिया तालिबान की हरकतों को बड़े ध्यान से देख रही है। भारत सरकार की तरफ से भी इस बात को कहा गया है कि तालिबान की सोच पर ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन इस सब के बीच तालिबान ने अपनी कायराना हरकत शुरू कर दी है। अफगानिस्तान छोड़कर निकलने की कोशिश करनेवाले लोगों को हथियार के दमपर तालिबान रोकने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पूरी दुनिया के देश इस कोशिश में लगे हुए हैं कि वह अपने नागरिकों को सुरक्षित वहां से वापस निकालकर अपने देश ला सके। इसके साथ ही सूचना मिल रही है कि काबुल एयरपोर्ट पर दो जोरदार धमाके हुए हैं जिससे पूरा इलाका दहल गया है। अफगान मीडिया के अनुसार इन धमाकों में 15 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन जिस तरह का वहां मंजर है उससे साफ नजर आ रहा है कि वहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पेंटागन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस धमाके में एक अमेरिकी नागरिक की भी मौत हुई है। इसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि हो गई है इस धमाके में किसी भी भारतीय नागरिक को कुछ नहीं हुआ या ये कह सकते हैं कि वहां एयरपोर्ट पर उस वक्त कोई भी भारतीय नागरिक मौजूद नहीं था। काबुल के धमाके के बाद तजाकिस्तान से भी धमाके की खबर आ रही है। तजाकिस्तान के मिलिट्री बेस पर इस धमाके की सूचना मिल रही है।

Kabul Airport Blast

इस सब के बीच इस बात की सूचना मिल रही है कि काबुल एयरपोर्ट पर एक भीषण बम धमाका हुआ है। आपको बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी की तरफ से काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था और कहा गया था कि जल्द ही वहां से सबों को सुरक्षित निकाला जाए क्योंकि वहां एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हो सकता है। जबकि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई थी और इसका अंदेशा जाहिर किया गया था।

Kabul Airport Blast

अमेरिका की डिफेंस एजेंसी पेंटागन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि काबुल एयरपोर्ट के गेट पर भीषण आत्मघाती हमला हुआ है साथ ही वहां लगातार फायरिंग जारी है। एयरपोर्ट पर हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। हालांकि पेंटागन की तरफ से किसी के मौत की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस धमाके में बड़ी संख्या में मौत होने के साथ ही लोग घायल भी हुए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस घटना की पुष्टि कर दी गई है। इसके बाद काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की वीडियो सामने आई है, जिसमें चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों को स्‍ट्रेचर से ले जाया जा रहा है। ऐसे में वीडियो से इस धमाके की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं अल-जजीरा की मानें तो इस धमाके में 15 लोग घायल हुए हैं।


आपको बता दें कि इससे ठीक पहले काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद इटली के हवाई जहाज पर फायरिंग की गई। हालांकि इसमें भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली। ना ही जहाज को किसी तरह के नुकसान पहुंचने की खबर थी। काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुनिया के कई देश अपने नागरिकों को यहां से निकालने के लिए इस हवाई अड्डे का प्रयोग कर रहे हैं।