News Room Post

Massive Fire In TRP Gaming Zone Of Rajkot : राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, कई लोग जिंदा जले, आग बुझाने के किए जा रहे प्रयास

नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां स्थित टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई जिसमें कई लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। जबकि कई अभी भी गेमिंग जोन के अंदर फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अभी तक 8-10 लोगों के शव गेम जोन के अंदर से निकाले जा चुके हैं। वहीं कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है। आग इतनी भयावह हैं कि काफी दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं।

आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। छुट्टियों के चलते गेमिंग जोन बच्चों से खचाखच भरा हुआ था इसलिए मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना के संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, राजकोट के गेम जोन में आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है।

वहीं टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर फायर ऑफिसर आर.ए. जोबन का कहना है, हम फिलहाल मृतकों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते। दोनों तरफ से शवों को नीचे लाया जा रहा है, सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रशासन का कहना है कि मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए उनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा। गेमिंग जोन में कितनी संख्या में लोग मौजूद थे इस बारे में भी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है 25 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Exit mobile version