News Room Post

दर्शकों के बिना आईपीएल हो सकता है लेकिन टी 20 विश्व कप नहीं : मैक्सवेल

मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, " हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जायेगा, लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी 20 विश्व कप को सफल होते नहीं देख रहा।"

glenn maxwell

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि दर्शकों से खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी टी 20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता।

मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, ” हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जायेगा, लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी 20 विश्व कप को सफल होते नहीं देख रहा।”

उन्होंने कहा, “हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना विश्व कप के आयोजन को सही ठहराना मुश्किल होगा। इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।” कोरोनावायास के कारण आईपीएल को 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। वहीं, टी 20 विश्व कप का आयोजन इस अक्टूबर-नबंबर में आस्ट्रेलिया में होना है।

Exit mobile version