News Room Post

Mayawati: मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाए दाम, मायावती ने किया स्वागत, राज्यों से कर डाली ये मांग

Mayawati

नई दिल्ली। शनिवार को मोदी सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ते दाम से महंगाई का बोझ आम जनमानस पर लगातार पड़ रहा था। ऐसे में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल और डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती का आदेश जारी किया गया।केंद्र ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई है। वहीं सरकार के इसके बाद लोगों को थोड़ी बहुत राहत जरूरी मिलेगी। वहीं मोदी सरकार के इस फैसले पर अब यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने मोदी सरकार इस फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने यूपी समेत अन्य राज्य में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों पर वैट कम करें की मांग भी की।

मायावती ने रविवार को दो ट्वीट किए है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”काफी समय बाद अब केन्द्र ने देश में हर तरफ बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व तनाव आदि की मार से त्रस्त बदहाल जीवन जीने को मजबूर लोगों को पेट्रोल-डीजल के शुल्क में थोड़ी राहत दी है, अब यूपी व अन्य राज्यों की जिम्मेदारी बनती है कि वे केन्द्र की बात मानकर इन पर तत्काल वैट कम करें।” दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”इसी प्रकार, अब समय आ गया है कि केन्द्र व राज्य सरकारें, राजनीतिक स्वार्थ व आपसी नफा-नुकसान को त्यागते हुए, साथ मिलकर दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही इन राष्ट्रीय समस्याओं पर समुचित ध्यान दें, ताकि यहां आम जनजीवन सामान्य हो सके।”

बता दें कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के मोदी सरकार के फैसले पर तंज कसना शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भारी पड़ गया था। सोशल मीडिया पर कसे गए इस तंज के जवाब में यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई और जमकर लगाई। प्रियंका ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा था, ‘झुकती है सरकार, झुकाने वाला चाहिए। आखिरकार, देशवासियों का दर्द समझ तो आया!’

Exit mobile version