News Room Post

TV Debate: डिबेट के दौरान एंकर ने गलत पैनलिस्ट की लगाई क्लास, अब खुद हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रोल

russia

नई दिल्ली। आजकल पत्रकारिता धैर्य खोती जा रही है, और सोशल मीडिया के इस जमाने में कोई चाहे कि वो गलती करके बच जाए, तो यह थोड़ा मुश्किल लगता है। बीती रात टाइम्स नाउ चैनल पर कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक बहस के दौरान टीवी एंकर राहुल शिवशंकर ने एक गलत पैनलिस्ट को काफी खरी-खोटी सुना दी, जबतक राहुल अपनी गलती समझते तब तक वो पैनलिस्ट काफी कुछ सुन चुका था। आइए, पूरा मामला समझते है..


राहुल शिवशंकर कर रहे थे होस्ट

दरअसल, बीती रात को टाइम्स नाउ चैनल पर राहुल शिवशंकर #UkraineLastStand मुद्दे पर एक डिबेट को होस्ट कर रहे थे, जिसमें दो मेहमान उपस्थित थे। एक डेनियल मैकेडम्स (Daniel McAdams) जो रॉन पॉल इंस्टीट्यूट के एक्जक्यूटिव डायरेक्यर हैं और दूसरे, बोहडन नायलो (Bohdan Nahaylo) जो कीव पोस्ट के चीफ एडिटर हैं। बहस के दौरान एक समय ऐसा आया जब राहुल ने मैकेडम्स को निर्देशित करते हुए कहा कि आप आराम की गोली लें, और उसके बाद करीब डेढ़ मिनट तक अपनी बात कहते रहें। राहुल ने मैकेडम्स को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको यूक्रेन की इतनी ही चिंता है तो आपको मैदान में जाकर दुश्मनों से लोहा लेना चाहिए, बजाए इसके आप यहां बैठकर भारत को ज्ञान दे रहे हैं। इसके अलावा राहुल ने मैकेडम्स को संबोधित करते हुए अन्य मुद्दों पर भी उन्हें घेरने की कोशिश की, जिसके लिए उन्होंने अफगानिस्तान से लेकर ईराक और उपनिवेशवाद जैसे मुद्दे का भी सहारा लिया। हालांकि ये सब तो ठीक है लेकिन राहुल साहब यह ध्यान रखना भूल गए कि वे जिसको पॉइंट आउट कर रहे हैं वे मैकेडम्स नहीं हैं, बल्कि दूसरे पैनलिस्ट हैं। लेकिन राहुल अपने बातचीत में इतने मशगूल थे कि करीब डेढ़ मिनट उन्होंने इस बात को समझने की जहमत ही नहीं उठाई कि वे जिन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं वे बोहडन नायलो हैं।

‘डिअर होस्ट! मैंने अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला है’- मैकेडम्स

फिर जब सांस लेने के लिए राहुल रुके तो मैकेडम्स ने उन्हें टोकते हुए कहा कि- डिअर होस्ट! मैंने अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला है, मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप मुझपर क्यों चिल्ला रहे हैं। राहुल ने उन्हें जवाब दिया कि मैं आप पर नहीं चिल्ला रहा हूं, मैं मैकेडम्स के बारे में बात कर रहा हूं। फिर मैकेडम्स चिल्लाते हुए बोले- मैं ही मैकेडम्स हूं। राहुल का चेहरा अब देखने लायक था, उन्हें अपनी गलती समझ आ चुकी थी, वे अब समझ चुके थे कि वे जिसे मैकेडम्स समझकर लगातार कोस रहे थें वो दरअसल कोई और था। इसके बाद राहुल ने हालांकि इस ब्लंडर के लिए माफी मांग ली।

इसके बाद सोशल मीडिया पर ये बात फैल गई जिसके बाद लोगों ने राहुल के मजे लेने शुरू कर दिए, आप भी देखिए..

Exit mobile version