News Room Post

Delhi: जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने के बाद अब रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के अवैध कब्जों की बारी, इन इलाकों से उखाड़े जाएंगे

Bulldozer

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद दिल्ली नगर निगम MCD ने वहां अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर चलाया था। इस अभियान पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा रखी है। अब एमसीडी ने दिल्ली के उन इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने का एलान किया है, जहां कथित तौर पर रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। इन इलाकों में शाहीन बाग, ओखला, मदनपुर खादर और विष्णु गार्डन हैं। दक्षिण दिल्ली एमसीडी के मेयर मुकेश सुर्यन ने कहा है कि इन इलाकों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है। हमने इसे हटाने के लिए योजना बनाई है और जल्दी ही इस पर अमल होगा। एमसीडी के इस कदम पर सियासत के फिर गर्माने और अदालतों में याचिकाएं दाखिल करने का दौर शुरू हो सकता है।

मुकेश ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की जरूरत होगी। हमने पुलिस से जवान मांगे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अवैध कब्जे हटाने के लिए नोटिस देने का कोई प्रावधान नहीं है। जिन लोगों ने अवैध तरीके से इन इलाकों में मकान बनाए हैं, उन्हें एमसीडी नोटिस दे चुकी है। मेयर ने बताया कि ऐसा ही अभियान बीते दिनों नजफगढ़ में चलाया गया। वहां भी बांग्लादेशियों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे कर लिए थे।

मुकेश सुर्यन ने बताया कि हर महीने एमसीडी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक महीने का प्लान बनाकर उसकी जानकारी पुलिस को दी जाती है। उन्होंने कहा कि तय प्रोग्राम के तहत अभियान चलेगा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के जिम्मे है। साथ ही पुलिस को ये ध्यान भी रखना होगा कि जहां से अवैध कब्जा हटाया जाए, वहां दोबारा कब्जा न हो सके।

Exit mobile version