News Room Post

Delhi Crime: हिंदू महिला की हत्या, कब्रिस्तान में दफनाया गया शव, पुलिस ने मोबिन समेत 4 आरोपी को धर दबोचा

Meena Wadhwan

नई दिल्ली। राष्ट्रीन दिल्ली से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक 54 साल की एक हिंदू महिला की हत्या कर शव को नांगलोई के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। पुलिस ने बुधवार को महिला का शव कब्रिस्तान से निकाला। मृतक महिला का नाम मीना वधवान है। वहीं मर्डर करने वाली तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा लिया है। इनके नाम मोबिन, रेहान और नवीन है। बताया जा रहा है कि मीना 2 जनवरी से लापता थी। जिसके बाद घरवालों ने इसकी शिकायत मंगोलपुरी थाने में दर्ज करवाई। मीना के परिवार वालों को मोबिन पर शक था कि उसने मीना के साथ कुछ गलत किया है। परिजनों की निशानदेही पर पुलिस ने मोबिन को हिरासत में लिया।

 

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर मोबिन ने इस हत्या का पूरा सच उगल दिया। इसके अलावा पुलिस ने क्रबिस्तान के केयरटेकर को धर दबोचा है, जिसने 5 हजार रुपये लेकर देर रात को इन आरोपियों को इजाजत दी और मीना के शव को दफन करने दिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मीना का काम फाइनेंस से जुड़ा हुआ था। तीनों आरोपी मीना के लिए ही काम करते थे। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने पैसों के हिसाब में कुछ गड़बड़ियां की थी। जिसके बाद मीना इनसे पैसा लौटने का दवाब बना रही थी। इसी के चलते आरोपियों ने मीना को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। फिर इसके बाद उसके शव को क्रबिस्तान में दफना दिया।

मीना 2 जनवरी से लापता थी। उनके परिवार वालों को मोबिन पर शक था। उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। फिर पुलिस ने मोबिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तब जाकर उसने सच उगला और इस मिसिंग केस की पूरी मिस्ट्री खुल गई। 10 दिन के बाद इस पूरी केस की गुत्थी सुलझा दी। हालांकि हत्या कैसे की गई। इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के सामने आने के बाद हो पाएगा। फिलहाल आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मीना की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को दफन कर दिया।

Exit mobile version