News Room Post

Rahul Gandhi Post: ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्’, राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का समझाया मतलब तो मीनाक्षी लेखी ने दिया करारा जवाब

Rahul Gandhi Post: मीनाक्षी लेखी ने राहुल पर हमला करते हुए कहा, हिंदू करुणा से भरा है इसलिए बुराई से नफरत करता है करुणा का ही एक हिस्सा है कि भ्रष्टाचार..जिनका नाम नहीं गिनवा चाहती हूं.. इनके समय में जीजा से लेकर तमाम जी घोटाले हुए है। उस वक्त जमीन से लेकर आसमान तक घोटाला होता था वो भी सबके सामने है। सरकार ने अस्वच्छता को खत्म किया.. क्योंकि देश के प्रति उनकी करुणा है और अपराध के प्रति करुणा नहीं होती है।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिंदू धर्म और हिंंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा किसी राष्ट्र से बांधना हिंदू धर्म की अवमानना है। सोशल मीडिया पर एक लेख शेयर किया है, जिसका शीर्षक है सत्यम शिवम सुंदरम। इस लेख में उन्होंने बताया कि हिंदू कौन है, हिंदू धर्म क्या है इसके साथ ही ये भी बताया है कि हिंदू धर्म किसी राष्ट्र, किसी विशेष भूभाग से नहीं जुड़ा जाना चाहिए। राहुल गांधी के विचार ऐसे वक्त में सामने आए है जब विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के नेताओं के सनातन धर्म पर विरोधी बयान सामने आ चुके है। ज्ञात हो कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से लगातार बवाल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में राहुल गांधी ने रविवार को हिदुंत्व को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स पर दो पन्नों का एक दिलचस्प लेख शेयर किया है।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ”सत्यम् शिवम् सुंदरम् एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं। निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।”

मीनाक्षी लेखी का राहुल पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लेख पर बोलीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का रिएक्शन सामने आया है। मीनाक्षी लेखी ने राहुल पर हमला करते हुए कहा, हिंदू करुणा से भरा है इसलिए बुराई से नफरत करता है करुणा का ही एक हिस्सा है कि भ्रष्टाचार..जिनका नाम नहीं गिनवा चाहती हूं.. इनके समय में जीजा से लेकर तमाम जी घोटाले हुए है। उस वक्त जमीन से लेकर आसमान तक घोटाला होता था वो भी सबके सामने है। सरकार ने अस्वच्छता को खत्म किया.. क्योंकि देश के प्रति उनकी करुणा है और अपराध के प्रति करुणा नहीं होती है। आगे केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, क्या उम्मीद करते है इन लोगों से जो चुनावी हिंदू बन जाते है.. ऐसे लोग करते कुछ और हैं, दिखाते कुछ और हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

उधर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस पोस्ट लोग जमकर रिएक्शन दे रहे है। राजीव सूद नाम के यूजर ने लिखा, ”जब आप श्री राम के अस्तित्व को ही नहीं मानते तो यह सब ढकोसला क्यों? क्या केवल वोट देने के लिए?”

Exit mobile version