News Room Post

Mehbooba In Temple: महबूबा मुफ्ती का नया अवतार, पहले शिव मंदिर के बाद अब मशहूर खीर भवानी मंदिर में की पूजा, Video देखिए

mehbooba mufti

गांदरबल। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकार रद्द करने के बाद वहां का सियासी माहौल बदला हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ आतंकी मारे जा रहे हैं। पत्थरबाजी बंद हो गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कट्टरपंथी नेता भी खुद को बदला हुआ दिखा रहे हैं। इन नेताओं में अहम महबूबा मुफ्ती भी हैं। महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी की अध्यक्ष हैं। पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने एक शिव मंदिर में जलाभिषेक किया था। अब वो मशहूर खीर भवानी मंदिर में पूजा करती नजर आई हैं। महबूबा मुफ्ती गांदरबल के तुलमुल गांव स्थित खीर भवानी मंदिर पहुंचीं। वहां उन्होंने पूजा की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पहले वो तस्वीर देखिए, जब महबूबा मुफ्ती शिव मंदिर गई थीं।

महबूबा मुफ्ती इससे पहले अपनी पार्टी पीडीपी के नेता के बनाए शिव मंदिर गई थीं। वहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था। साथ ही शिवलिंग की प्रदक्षिणा भी की थी। महबूबा ने तब कहा था कि वो गांव के दौरे पर आई थीं। पार्टी नेता और उनके बेटे ने शिव मंदिर चलने का आग्रह किया। जिसे वोट टाल नहीं सकीं। इससे पहले महबूबा मुफ्ती को किसी ने भी कभी मंदिर जाते या पूजा पाठ करते नहीं देखा था। जाहिर है, शिवमंदिर जाने पर सोशल मीडिया में उस वक्त लोगों ने काफी हैरत भी जताई थी। अब देखिए, खीर भवानी मंदिर में महबूबा मुफ्ती ने कैसे की पूजा।

महबूबा मुफ्ती को कट्टरपंथी कश्मीरी नेता माना जाता है। उन्होंने पहले कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 रद्द हुआ, तो जम्मू-कश्मीर में खून बहेगा और भारत का झंडा उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा। हाल ही में उन्होंने 370 बहाल होने तक चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। बीते दिनों आतंकी सरगना यासीन मलिक को एनआईए की तरफ से मौत की सजा की मांग अदालत से करने पर भी महबूबा मुफ्ती ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद ही उन्होंने अब खीर भवानी मंदिर का रुख किया है।

Exit mobile version