News Room Post

Amritpal Singh: अमित शाह को धमकी देने वाले खालिस्तानी अमृतपाल सिंह पर एक्शन की तैयारी!, केंद्र ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

amritpal singh and amit shah

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की लगातार गंभीर धमकियों और अजनाला कांड के बाद अब केंद्र सरकार भी सख्ती के मूड में दिख रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब की भगवंत मान सरकार से अजनाला में हुई घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट का अध्ययन होने के बाद अमृतपाल और उसके समर्थकों पर बड़ी कार्रवाई के आसार हैं। अमृतपाल और उसके समर्थकों ने बीते दिनों पंजाब के अजनाला थाने पर कब्जा कर लिया था। पुलिस को बैकफुट पर लाकर अमृतपाल ने अपने साथी लवप्रीत सिंह तूफान को भी जेल से रिहा करा लिया। इसके बाद वो लगातार धमकियां दे रहा है।

अमृतपाल सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में हिंसा की खुली धमकी दी थी। उसने कहा था कि लोगों ने अभी हिंसा नहीं देखी। अजनाला कांड और खालिस्तान का झंडा फहराने को उसने हिंसा में गिनने से इनकार कर दिया था। अमृतपाल ने ये भी कहा था कि दबाए और कुचले गए लोग हथियार उठाते हैं और हिंसा करना पवित्र काम है। उसकी ये धमकी आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से अजनाला कांड पर रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि अमृतपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी दी थी।

अमृतपाल ने कहा था कि अमित शाह का हाल भी इंदिरा गांधी जैसा हो सकता है। 1980 के दशक में पंजाब के अमृतसर में ऑपरेशन ब्लूस्टार हुआ था। तब इस ऑपरेशन के तहत सेना ने हरमंदिर साहिब पर कब्जा कर बैठे आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके साथियों को मार गिराया था। इस घटना के बाद ही 1984 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही सिख सुरक्षा गार्डों ने कर दी थी। अमृतपाल सिंह ने उसी घटना का हवाला देकर अमित शाह के लिए बड़ी धमकी दी थी। खास बात ये है कि अमृतपाल की इन धमकियों के बाद भी पंजाब की मान सरकार ने उसके खिलाफ अब तक सख्त एक्शन नहीं लिया है।

Exit mobile version