नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की खबरें आती रहती हैं। लेकिन अब देश की राजधानी में के आस-पास के इलाके में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है। खबरें हैं कि दिल्ली से देहरादून रही ट्रेन पर बीती रात पत्थरों से हमला किया गया। बताया जा है कि नारा जडोदा रेलवे के पास से गुजरते हुए अंधेरे में ट्रेन पर पत्थर बरसाए गए। हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है लेकिन ट्रेन के कुछ शीशों चटक गए हैं, लेकिन यात्री बिल्कुल सुरक्षित हैं। ट्रेन में सवार यात्रियों ने पत्थरबाजी का वीडियो भी बना लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
किसी हताहत की खबर नहीं
ट्रेन पर हमला मेरठ-मुजफ्फरनगर रेलवे ट्रैक पर हुआ, हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं। मामले पर बयान जारी करते हुए रेलवे विभाग ने बताया है कि ट्रेन के E1 कोच पर पत्थरबाजी की गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का काम किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली से देहरादून रूट की वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।दिल्ली और बाकी आस-पास के शहरों के लिहाज से ये ट्रेन काफी अहम है, जो कई शहरों को जोड़ती है।
Stones pelted on Delhi Dehradun #VandeBharatExpress at Muzaffarnagar station.
We all know which jamat has the upperhand in Muzaffarnagar. This desseret cun*s can’t see a developed, prosperous and beautiful Bharat@myogiadityanath @pushkardhami @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/ca5UHE0koy
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 18, 2023
New India!
Vande Bharat Express ?? pic.twitter.com/vyDto1oUMt
— Radheyshyam singh Yadav (@RadheyshyamBJP) June 18, 2023
बीते महीनों से पथराव की घटनाएं बढ़ी
गौरतलब है कि जब से वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन देश में हुआ है, तब से कुछ असामाजिक तत्व ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ये सातवीं घटना है जिसमें, वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है। बीते महीने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पत्थरबाजी की गई थी। अप्रैल के महीने में विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। इस हमले से विशाखापत्तनम में कंचरापलेम के पास एक कोच के शीशे को नुकसान पहुंचा था।